डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के चेन्नई में शुक्रवार को सरकारी परिवहन निगम की एक बस के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने बताया कि चेन्नई से Chidambaram जा रही बस चेन्नई-तिरुचिरापल्ली राजमार्ग पर मदुरंतकम के पास एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. चेंगलपट्टू जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना की जांच जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है.
Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, मिलेगी इतनी सैलरी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “चेंगलपट्टू में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
मृतकों को परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने की घोषणा
वहीं, राज्यपाल आर एन रवि ने चेंगलपट्टू जिले में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tamil Nadu में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख