डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के 529 मामले सामने आए हैं. चिंता की बात ये है कि राज्य में पहली बार BA.4 और BA.5 वैरिएंट के तीन मरीज मिले हैं.  स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये हल्के उप-स्वरूप हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और घरों पर ही उनका इलाज चल रहा है.

साउथ अफ्रीका (South Africa) समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में अप्रैल में ओमीक्रोन के नए वैरिएंट के बारे में पता चला था, लेकिन महाराष्ट्र में अब तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया था. पिछले सप्ताह तमिलनाडु और तेलंगाना में भी इसके मामले सामने आए थे. अधिकारी ने कहा कि विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ने जीनोम अनुक्रमण किया जिसके निष्कर्षों की फरीदाबाद स्थित भारतीय जैव डेटा केंद्र ने पुष्टि की है. वहीं पुणे के लगभग सात लोगों में ओमीक्रोन के उपस्वरूप का संक्रमण मिला है.

ये भी पढ़ें- INSACOG ने की भारत में कोरोना के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि, जानिए कितना है खतरनाक

9 साल का बच्चा भी संक्रमित
उन्होंने कहा, 'चार मरीज बीए.4 जबकि अन्य बीए.5 स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. चार रोगियों की आयु 50 वर्ष से अधिक और दो की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है जबकि एक 9 साल का बच्चा है.' अधिकारी ने कहा, 'सभी छह मरीज कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं, जबकि एक ने तो बूस्टर खुराक भी ले रखी है. बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ है. सभी में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं और घरों में ही उनका इलाज चल रहा है.' 

बीए.4 और बीए.5 ओमीक्रोन के वैरिएंट
अधिकारी ने कहा कि इनके नमूने चार से 18 मई के बीच लिए गए थे और उनमें से 2 साउथ अफ्रीका और बेल्जियम गए थे. जबकि तीन ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी. उन्होंने कहा कि दो अन्य मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है. महामारी रोग विशेषज्ञ व राज्य के एकीकृत रोग एवं निगरानी कार्यक्रम के अधिकारी डॉक्टर प्रदीप आवते ने कहा कि बीए.4 और बीए.5 ओमीक्रोन के उप-स्वरूप हैं जिन्हें हल्का माना जाता है. उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: झूठ बोल रही हैं Jacqueline Fernandez, सुकेश ने गिनाए तोहफे

इन राज्यों में भी नए वैरिएंट के मामले
आवते ने कहा कि ये बेहद संक्रामक होते हैं जिसके चलते बीते कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है. हर जगह मामलों में वृद्धि हो रही है लेकिन मरीजों के बड़ी संख्या में अस्पतालों में भर्ती होने के मामले नहीं आ रहे हैं. इससे पहले 22 मई को तमिलनाडु में बीए.4 के जबकि तेलंगाना में बीए.5. के मामले सामने आए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
For the first time in Maharashtra three patients infected with BA.4 and BA.5 variants have been found
Short Title
महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, पहली बार मिले BA.4 वैरिएंट के मरीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पहली बार मिले BA.4 वैरिएंट के मरीज