डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को आरएसएस की पत्रिका पंचजन्य के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात की. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहली बार हुआ है, जब यूपी की सड़कों पर अलविदा जुमा और ईद (Eid) की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश की मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज या तो कम कर दी गई या इन्हें हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों और अस्पतालों को दान किए जा रहे हैं. योगी ने कहा, 'कई राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद दंगे हुए थे. उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान या बाद में कोई दंगा नहीं हुआ. यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पहले छोटे-छोटे मुद्दों पर दंगे होते थे.'
ये भी पढ़ें- Biggest Ram Mandir: बिहार के चम्पारण में बनेगा सबसे बड़ा मंदिर, श्रीराम के लिए बेहद खास थी यह जगह
अवारा पशुओं से निपटने के लिए सरकार उठा रही कदम
इसके अलावा सीएम योगी ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा, 'आपको याद होगा जब 2017 में राज्य में हमारी सत्ता आई थी, तब ही सभी अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया था. लेकिन इसका एक दुष्परिणाम हमें भुगतना पड़ा. आवारा मवेशी सड़कों और खेतों में घूमने लगे.इससे पहले उन्हें अवैध बूचड़खानों में तस्करी कर लाया जाता था. इस परेशानी से निपटने के लिए सरकार ने अवारा पशुओं के लिए 5600 से अधिक आश्रयों की स्थापना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक नया मॉडल भी तैयार कर रहे हैं, जहां गाय के गोबर से सीएनजी बनाई जा सके. यह लोगों से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीर्थस्थल का विकास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'मंदिर ही है ज्ञानवापी ', हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दिया 1936 के मुकदमे का सबूत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में पहली बार सड़कों पर नहीं पढ़ी गई ईद की Namaz, RSS के कार्यक्रम में बोले CM योगी