डीएनए हिंदीः यूपी बोर्ड (UP Board New Pattern) में अब हाईस्कूल की परीक्षाएं नए पैटर्न से कराई जाएंगी. यह सिस्टम जल्द लागू हो सकता है. वहीं 2025 से इंटरमीडिएट में भी इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanth) के सामने माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से नए पैटर्न को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया जा चुका है. बोर्ड की ओर से अगले पांच साल में सभी ब्लॉक में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज बनाने की योजना भी तैयार हो चुकी है. सरकार ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने जा रही है. इसे लेकर निर्देश भी जारी हो चुके हैं.  

2023 से लागू सिस्टम
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर नए पैटर्न पर सहमति बन चुकी है. 2023 हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं इसी पैटर्न पर आयोजित की जा सकती हैं. नए पैटर्न के मुताबिक इसमें एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा और जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. इसके बाद बोर्ड 2025 में इंटरमीडिएट में भी इस पैटर्न को लागू कर देगा. 

यह भी पढ़ेंः Qamar Javed Bajwa के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान की सेना का प्रमुख, ये चार जनरल हैं बड़े दावेदार

9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप भी होगी शामिल 
सरकार की योजना विद्यार्थियों के लिए रोजगार परक पढ़ाई से हैं. इसके लिए 9वीं व 11वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किया जाएगा. बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इतना ही नहीं, सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, रियल टाइम मॉनिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और डाटा मैनेजमेंटको भी लागू किया जाएगा.  

यह भी पढ़ेंः Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर या जारी रहेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सरकार ने बनाई ये योजना
यूपी सरकार ने स्कूलों की दशा सुधारने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके तहत अगले 100 में सभी जिलों के जीआईसी व जीजीआईसी में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. यह सभी विद्यालय अपने स्कूल की वेबसाइट भी तैयार करेंगे. इन स्कूलों में बायोमेट्रिक से अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू की जाएगी. वहीं ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. इसके तहत ग्रेडिंग व्यवस्था 10 प्वाइंट्स की होगी. हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33 फीसदी ही रहेगा.  

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी, क्या फिर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
up board exams 10th 12th new pattern preparation to implement grading system in graduation know the changes
Short Title
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का बदलेगा पैटर्न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up board exams 10th 12th new pattern preparation to implement grading system in graduation know the changes
Date updated
Date published
Home Title

UP Board: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का बदलेगा पैटर्न, ग्रेजुएशन में लागू किया जाएगा ग्रेडिंग सिस्टम