डीएनए हिंदी: असम (Assam) में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. राज्य के 27 जिलों में 6 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग बारिश (Rain) के कारण आई बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं अब तक 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, 48 हजार से अधिक लोगों को 248 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है.
राज्य के कछार और होजई जिले बाढ़ (Flood) के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं. इनमें एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सेना ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. होजई जिले में फंसे 2,000 से अधिक लोगों को सेना ने निकाला है. वहीं, साउथ असम के दीमा हसाओ जिला में रास्ते बह जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Assam Flood Photos: आसमान से बरस रही आफत, बाढ़ में डूबे घर, पटरियां, जनजीवन अस्त-व्यस्त
सड़क और रेल संपर्क टूटा
भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन ने दीमा हसाओ से सड़क और रेल संपर्क काट दिया है. इसके चलते पिछले तीन दिन से बराक घाटी के साथ-साथ त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में सड़क और रेल संपर्क भी टूट गया है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- यही है मोदी का राष्ट्रवाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम सरकार को केद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. अमित शाह ने ट्वीट में कहा कि उन्होंने इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Assam में बाढ़ का कहर, 9 की मौत, 27 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित