डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के होशियारपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 6 साल का बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिर गया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा एक अवारा कुत्ते से खुद को बचाने के लिए भाग रहा था, तभी पैर फिसलने से बोरवेल में घिर गया. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है.
घटना होशियारपुर (Hoshiarpur) के गदरीवाला गांव की है. यहां रविवार सुबह करीब 9 बजे बच्चा अपने घर से कुछ दूर खेल रहा था. तभी एक आवारा कुत्ता उसके पीछे भागने लगा. खुद को बचाने के चक्कर में बच्चे ने भी घर की तरफ दौड़ लगा दी, तभी उसका पैर फिसल गया और असंतुलित होकर खुले बोरवेल में घिर गया. बताया जा रहा है कि ये बोरवेल 300 फीट गहरा है. जिसमें बच्चा करीब 200 नीचे जाकर फंस गया है.
JCB मशीन से खोदा जा रहा गड्डा
बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाया गया है. बोरवेल तक पहुंचने के लिए जेसीबी मशीनों से सुरंग खोदी जा रही है. प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, यह घटना होशियारपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर की है.
ये भी पढ़ेंः Places of worship act का क्या है सेक्शन-4 जिससे ज्ञानवापी और मथुरा को मिल सकती है राहत?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Punjab: होशियारपुर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी