डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम में एक कंपनी में खतरनाक गैस लीक की घटना सामने आई है. गैस लीक होने की वजह से कंपनी में काम करने वाली 30 महिलाएं बीमार पड़ गई हैं. सभी महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना अत्चुतापुरम में Foras लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है.
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के एसपी गौतमी साली ने कहा कि फिलहाल सभी महिलाओं की हालत स्थिर है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि गैस लीक होने के बाद कंपनी में काम कर रहीं महिला श्रमिकों को चक्कर आने लगे और फिर उल्टियां होने लगीं. इस घटना में 30 महिलाएं बीमार हुई हैं.
Andhra Pradesh | Around 30 women workers fell sick after a gas leaked from Porus laboratories Pvt Ltd company in Atchutapuram, Visakhapatnam. At present all workers' health is stable, no casualties reported. We're carrying out the investigation: SP Gowthami Sali pic.twitter.com/3dioEToaMY
— ANI (@ANI) June 3, 2022
घटना की जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. अगर कंपनी की तरफ से कोई लापरवाही बरती गई होगी तो कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद कंपनी के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें- कुत्ते के साथ खेल रहा था 18 साल का युवक, गुस्से में पड़ोसी ने चाकू मारकर कर दी हत्या
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विशाखापट्टनम: कंपनी में खतरनाक गैस का रिसाव, 30 महिलाओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती