डीएनए हिंदी: उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) के हत्या के मामले में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार एक्शन के मूड में नजर आ रही है. सरकार ने शुक्रवार रात उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (ASP Ashok Kumar Meena) को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले उदयपुर के एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर और ASI भंवरलाल को निलंबित किया जा चुका है.

गृह विभाग के संयुक्त सचिव (पुलिस) जगवीर सिंह की ओर से जारी निलंबन आदेश में इसका कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है उन्हें दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें- गम में डूबा कन्हैयालाल का परिवार, बेटे ने कहा- 'कभी नहीं जाएंगे उस दुकान पर'

बता दें कि दर्जी कन्हैयालाल को सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद पोस्ट के लिये धमकी मिली थी और दो लोगों ने मंगलवार चाकू से हमला कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी. उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक का गुरुवार देर रात तबादला कर दिया गया था.

CM ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात
उदयपुर हत्याकांड में मारे गए कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Teli) के परिवार से सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. कन्हैया लाल के बेटे ने मांग की है कि उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए. उसका कहना है कि उसके पिता को सुरक्षा नहीं दी गई इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़ें: Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बीच नूपुर शर्मा पर भड़कीं ममता बनर्जी

किसी आतंकी संगठन से नहीं जुड़े हैं आरोपी
इस हत्याकांड की एनआईए (NIA) जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने कहा है कि प्राथमिक जांच के हिसाब से ऐसा लगता है कि ये दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी किसी आतंकी संगठन से नहीं जुड़े हैं, इस तरह की चर्चा सिर्फ़ मीडिया के अनुमानों के हिसाब से हो रही है. एनआईए ने यह भी कहा है कि इन आरोपियों को जयपुर की एनआईए (NIA) कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन आरोपियों से पूछताछ भी राजस्थान में ही होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Big action in Kanhaiyalal murder case CM Ashok Gehlot suspends Udaipur ASP Ashok Kumar Meena
Short Title
Udaipur Murder: कन्हैयाला हत्याकांड में बड़ा एक्शन, उदयपुर के ASP सस्पेंड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हत्यारों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Caption

हत्यारों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

Udaipur Murder: कन्हैयाला हत्याकांड में बड़ा एक्शन, उदयपुर के ASP अशोक कुमार मीणा सस्पेंड