डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने शानदार पहल की है. कन्हैया लाल के परिवार की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग की. कन्हैया के परिवार की मदद के लिए लोगों ने दिल खोलकर दान दिया और सिर्फ़ 24 घंटे में ही एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो गई. कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह उदयपुर जाकर ये पैसे कन्हैया लाल के परिवार को सौंप देंगे. बता दें कि कन्हैया लाल एक दर्जी का काम करते थे और दो लोगों ने 'अल्लाह का अपमान' करने के नाम पर उनकी हत्या कर दी थी.

कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा था कि कन्हैया लाल के परिवार की मदद के लिए हर कोशिश की जाएगी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि कन्हैया लाल के घायल साथी ईश्वर सिंह (जो अस्पताल में भर्ती हैं) के इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की थी कि कन्हैया के परिवार की मदद के लिए आगे आएं और दान करें ताकि कन्हैया के परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाया जा सके.

यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Video पर भड़कीं Payal Rohatgi, बोलीं - ये इंडिया है अफगानिस्तान नहीं

24 घंटे में जुटा लिए सवा करोड़ रुपये
बाद में कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट करके लिखा, 'जय श्री राम! आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. 24 घंटे से कम समय में एक करोड़ रुपये जुटा लिए गए. मेरी आंखों में आंसू हैं. कन्हैया जी के परिवार के साथ सभी हिंदू एकसाथ खड़े हैं. इसमें से 25 लाख रुपये ईश्वर सिंह जी को दिए जाएंगे जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.'

यह भी पढ़ें- NIA का बयान- आतंकी संगठन से नहीं जुड़े हैं उदयपुर हत्याकांड के आरोपी, यह सिर्फ़ मीडिया का अनुमान

कपिल मिश्रा के ट्वीट के मुताबिक, 12 हजार से ज्यादा लोगों ने मिलकर अभी तक कुल 1,34,69,823 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. कपिल मिश्रा ने कहा है कि इकट्ठा हुए पैसों का चेक वह खुद कन्हैया लाल के परिवार को सौंपेंगे. आपको बता दें कि दो लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या इसलिए कर दी थी कि उन्हें कथित तौर पर 'अल्लाह का अपमान' किया था. 

इन हत्यारों ने कन्हैया लाल की जान लेने के बाद एक वीडियो भी बनाया था और इसी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी. राजस्थान पुलिस ने इन दोनों हत्यारों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bjp leader kapil mishra collets more than 1 crore for family of udaipur victim kanhaiya kumar
Short Title
Kanhaiya Lal के परिवार की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने जुटाया चंदा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कपिल मिश्रा ने कन्हैया लाल के परिवार के लिए जुटाया चंदा
Caption

कपिल मिश्रा ने कन्हैया लाल के परिवार के लिए जुटाया चंदा

Date updated
Date published
Home Title

Kanhaiya Lal के परिवार की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने 24 घंटे में जुटाए सवा करोड़ रुपये