डीएनए हिंदी: भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शराब की दुकान के बाहर भगवा झंडा देखकर वह दुखी एवं शर्मिंदा हैं और प्रशासन से इस झंडे को वहां से तुरंत हटाने की मांग की है. उमा भारती लंबे समय से मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर दबाव बना रही हैं. वह इस साल मार्च में भोपाल के आजाद नगर इलाके में एक शराब की दुकान पर विरोध स्वरूप पूरी ताकत के साथ पत्थर फेंक कर वहां रखी कुछ शराब की बोतले भी तोड़ चुकी हैं, जबकि 14 जून को प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा शहर में एक शराब की दुकान पर गोबर भी फेंक चुकी हैं.

उमा भारती ने ट्वीट किया, "मैंने अभी सवेरे नागपुर से चलकर मध्यप्रदेश की सीमा पर जाम-सांवली के हनुमान जी के विश्व विख्यात मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए एवं मध्यप्रदेश में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायतों के चुनाव में भाजपा की भारी सफलता की कामना की." उन्होंने आगे लिखा, "वर्ष 2003 में हनुमान जयंती पर यहीं से हमारी यात्रा 'सत्ता बदलो, व्यवस्था बदलो' प्रारंभ हुई थी एवं हनुमान जी की महती कृपा हम सब पर हुई थी जो आज तक बरकरार है."

Video : Delhi में शराब हो सकती है सस्ती, Unlimited Discount देने की योजना तैयार

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "यह मंदिर महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर मध्यप्रदेश में है. एक प्रकार से हनुमान जी महाराज यहां पर हमारे दक्षिण दिशा के प्रमुख मार्ग पर विद्यमान हैं. इनकी बड़ी महिमा है. इस स्थान का बहुत ही विकास हो रहा है यहां एक गौशाला भी है." उन्होंने कहा, "जाम-सांवली के हनुमान जी के दर्शन करके निकलते ही मध्यप्रदेश के पहले गांव पीपला नारायणवार निकली तो एक जगह सड़क किनारे भगवा झंडा दिखा और भीड़ ने मुझे रोका तो मैं गाड़ी (कार) से उतरी तो वह एक देसी विदेशी शराब की दुकान निकली."

पढ़ें- Sonia Gandhi को अस्पताल से मिली छुट्टी, 23 जून को ED के सामने होना है पेश

उमा भारती ने कहा, "मैं दुःखी एवं लज्जित हूं कि भगवा ध्वज लगाकर शराब की दुकान खोल ली है. मैंने पुलिस एवं प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा है."

पढ़ें- अग्निपथ, ईडी की पूछताछ, पुलिस का 'जुल्म', कांग्रेस ने राष्ट्रपति के सामने खोला शिकायतों का पिटारा

इस अवसर पर भारती के साथ मौजूद भाजपा नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ने कहा कि जब भारती जाम-सांवली मंदिर से लौट रही थीं, तो उन्होंने पीपला नारायणवार गांव में एक शराब की दुकान के सामने भगवा झंडा लगा हुआ देखा और अपनी कार को तत्काल रुकवाया. मोहोड़ ने कहा कि उन्होंने भगवा झंडा देखकर नाराजगी जताई और शराब की दुकान के बाहर लगे भगवा झंडे को वहां से हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. 

VIDEO: हिमाचल के परवाणू में फंस गई 11 लोगों की जान, हवा में अटक गई रोपवे ट्रॉली

इसी बीच इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. कथित वीडियो में भारती अपने समर्थकों के साथ दिखाई दे रही हैं. भारती के समर्थक उसे बता रहे हैं कि उन्होंने इस दुकान को कहीं और स्थानांतरित करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है क्योंकि नशे में धुत लोग उनके परिवार के सदस्यों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uma Bharti gets angry after seeing Bhagwa Flag at Liquor Shop
Short Title
Liquor Shop के बाहर भगवा झंडा देख उमा भारती को आया गुस्सा! कह दी बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Liquor Shop के बाहर भगवा झंडा देख उमा भारती को आया गुस्सा! कह दी बड़ी बात