डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश से एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां वाहन ना मिलने के चलते दो भाइयों को अपनी मां का शव बाइक पर बांधकर 80 किमी दूर अपने घर ले जाना पड़ा. मामले को लेकर भाइयों का कहना है कि उन्हें न तो अस्पताल में इलाज मिला और न ही शव वाहन. 'हमने प्राइवेट शव वाहन की भी तलाश की लेकिन वे 5 हजार रुपये मांग रहे थे. इतने पैसे हमारे पास नहीं थे इसलिए हमें ऐसा कदम उठाना पड़ा.' जानकारी के अनुसार, घटना बीते रविवार की है जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोष है. यूजर्स जिला अस्पताल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

क्या है पूरा मामला?
मृतक महिला का नाम जयमंत्री यादव बताया जा रहा है.  जयमंत्री मध्य प्रदेश के अनूपपुर के गोडारू गांव की रहने वाली थी. बीते दिनों सीने में तकलीफ होने के कारण परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया था. हालत में सुधान ना होने के चलते शनिवार रात 11 बजे उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान रात 2.40 बजे उनकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan से पहले मार्केट में आया सोने का घेवर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

इधर, मां की मौत के बाद मृतका के बेटे सुंदर यादव ने जिला अस्पताल की नर्सों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है. सुंदर यादव का कहना है कि उनकी मां के इलाज में लापरवाही बर्ती गई. अगर उन्हें सही इलाज मिलता तो आज वो जिंदा होती. सुंदर यादव ने मेडिकल अस्पताल प्रबनधन को उनकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उन्होंने बताया, 'मां के निधन के बाद हमने अस्पताल से शव वाहन की मांग की लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. पैसे नहीं थे इसलिए प्राइवेट शव वाहन भी नहीं मंगा सके. लिहाजा सौ रुपए की एक लकड़ी की पटरी खरीदी और फिर मां के शव को बाइक पर बांधकर शहड़ोल से अनूपपुर जिले के गुड़ारु गांव पहुंचे.'

 

 

इधर, घटना का वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कालेज के डीन डॉक्टर मिलिंद सिरलकर का कहना है कि मरीज की दोनों भाइयों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं. जयमंत्री की मृत्यु के बाद परिजन बिना बताए उनके शव को लेकर चले गए. डीन का कहना है कि मृतका के परिजनों ने अस्पताल से शव वाहन की मांग की ही नहीं थी.

यह भी पढ़ें: रोड पर नहीं चलेगी तेरी मर्जी...Delhi Traffic Police ने शेयर किया खतरनाक वीडियो, लोग बोले-शर्म करो 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Madhya Pradesh News Man Forced To Carry Mother Corpse 80 Kms On Bike After Ambulance Denied watch Video
Short Title
मां की लाश ले जाने को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर शव बांधकर ले गए बेटे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

Video: मां की लाश ले जाने को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर शव बांधकर ले गए बेटे