डीएनए हिंदी: एलन मस्क की ट्विटर डील (Elom Musk Twitter Deal) काफी चर्चा में है. ट्विटर के मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क कई बदलाव कर रहे हैं. भारत में भी एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया से लेकर आम चर्चाओं का हिस्सा हैं. इसी बीच एक महिला का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर वह दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई. महिला ने हाई कोर्ट (High Court) में मांग की थी कि एलम मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. हाई कोर्ट ने इस याचिका को गलत बताते हुए खारिज कर दिया. साथ ही, महिला पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा ने सुनवाई की. एलन मस्क के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग याचिकाकर्ता डिंपल कौल ने की थी. इस मामले में ट्विटर की ओर से वरिष्ठ वकील साजन पोवैय्या पेश हुए. उन्होंने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग का विरोध किया. डिंपल कौल की ओर से पेश हुए वकील राघव अवस्थी ने कहा कि अब एलन मस्क ही ट्विटर के मालिक हैं और कंपनी के शेयर होल्डर भी हैं.

यह भी पढ़ें- Twitter ने ईमेल में लिखा- रास्ते में हों तो घर लौट जाएं, नौकरी बची होगी तो मैसेज आएगा

शेयर ट्रेडिंग पर लगा दी है रोक
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर कर लिया है लेकिन अभी भी ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग नहीं हो रही है. याचिका में यह भी कहा गया कि एलन मस्क 'फ्री स्पीच' पर भी अलग-अलग राय रख रही है. आपको बता दें कि 27 अक्टूबक को एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर खर्च करके ट्विटर को खरीद लिया था.

यह भी पढ़ें- अब Twitter पर United Airlines नहीं देगा विज्ञापन, इन दो कंपनियों ने भी छोड़ा साथ

फिलहाल, न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में ट्विटर के शेयरों की खरीद-फरोख्त बंद है. महिला ने हाई कोर्ट में यह याचिका इसलिए दायर की थी क्योंकि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. महिला का दावा है कि उनका अकाउंट सस्पेंड करने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. उनका कहना है कि इससे उनकी अभिव्यक्ति की आजादी प्रभावित होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
twitter account suspended women asks to implead Elon Musk high court puts fine
Short Title
Twitter अकाउंट सस्पेंड हुआ तो एलन मस्क के खिलाफ कर दिया केस! HC ने लगाया 25 हजार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Twitter अकाउंट सस्पेंड हुआ तो एलन मस्क के खिलाफ कर दिया केस! HC ने लगाया 25 हजार का जुर्माना