डीएनए हिंदी: डेटिंग ऐप पर बात, प्यार, धोखा और 35 टुकड़ों में समेटकर रख देने वाले श्रद्धा हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है. पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कैसे उसने श्रद्धा वलकर की हत्या की और शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस इस मामले जांच कर रही है. हर दिन कुछ नये खुलासे हो रहे है. 

गूगल श्रद्धा हत्याकांड और आफताब को किया जा रहा सर्च

श्रद्धा वलकर की हत्या और खुलासे के बाद लोग गूगल पर इस घटना को लोग सर्च कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सर्च आरोपी आफताब पूनावाला के संबंध में किए जा रहे हैं. गूगल पर लोग आफताब के नाम से लेकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक सर्च कर रहे हैं. लोग उसकी जाति धर्म, काम और नौकरी भी सर्च कर रहे हैं. 

टॉप ट्रेडिंग में हैं ये सर्च

गूगल पर दिखने वाले टॉप सर्च में श्रद्धा वलकर हत्याकांड के आरोपी आफताब से जुड़ी चीजें ही खंगाली जा रही है. इसमें पहले नंबर पर डेक्सटर (Dexter) है . डेक्सटर एक वेब सीरीज है. पुलिस का दावा है कि इसी से इंस्पायर होकर आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया. 

श्रद्धा वलकर का इंस्टाग्राम अकाउंट गूगल (shraddha walker instagram) ट्रेंडिंग में हैं. लोग श्रद्धा के बारें में भी जानना चाहते हैं. आखिर कैसे एक मासूम लड़की यहां तक पहुंच गई. इसके बाद श्रद्धा से जुड़े ज्यादा से ज्यादा अपडेट को लोगों ने गूगल पर सर्च किया है.

गूगल पर लोगों ने आफताब पूनावाला का सोशल अकाउंट सर्च (Aftab Poonawalla facebook) किया है. गूगल पर यह टॉप 5 सर्च में रहा है. इसके साथ ही श्रद्धा वलकर फेसबुक (shraddha walker facebook) भी सर्च किया जा रहा है. 

आप भी गूगल पर देख सकते हैं ट्रेंड सर्च

गूगल पर सर्च करने का पूरा खाता गूगल पर ही मौजूद होता है. इसे आप भी देख सकते हैं. यह गूगल पर आसानी से मिल सकता है. इसमें बताता है कि ​किस समय लोग, सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं. हालांकि इसका सबसे ज्यादा सर्च दिल्ली में किया गया है. इसकी वजह घटना का दिल्ली से होना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
shraddha murder case google trends on aftab religion caste and facebook accounts
Short Title
Shraddha Murder Case: 35 टुकड़े करने वाले हत्यारे आफताब के बारे में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आफताब ने श्रद्धा की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया था.
Caption

आफताब ने श्रद्धा की लाश को कई टुकड़ों में काट दिया था. हत्या के बाद उसके रूम पर एक लड़की आई थी.

Date updated
Date published
Home Title

Shraddha Murder Case: 35 टुकड़े करने वाले हत्यारे आफताब के बारे में गूगल पर ये बातें क्यों हो रही हैं सर्च