डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) संपन्न होने के बाद मेयर चुनाव (Mayor Election) होने हैं, लेकिन इससे पहले ही आप पर बीजेपी पार्षद ने खरीदने की कोशिश के आरोप लगाए है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला ने उनसे संपर्क कर मेयर चुनाव से पहले आप को समर्थन करने की पेशकश की है. बीजेपी ने इसको लेकर आप पर निशाना साधा है. इसके साथ ही एसीबी में शिकायत दर्ज कराने को कहा है.
Delhi | BJP councillor Dr Monika Pant alleges that she was approached by a woman, Shikha Garg, who made lucrative offers to her in exchange for support to AAP during Mayor elections.
— ANI (@ANI) December 10, 2022
Party leader Harish Khurana says, "We are going to the ACB at 4 pm to file a complaint." pic.twitter.com/OjoPPPxmif
दरअसल, नगर निगम चुनाव में बीजेपी नेता डॉ. मोनिका पंत ने पार्षद पद जीत हासिल की है. उनका आरोप है कि चुनाव जीत के एक दिन बाद ही शिखा गर्ग नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क किया था. महिला ने उन्हें मेयर चुनाव में आप को समर्थन देने के लिए संपर्क किया. इसके बदले उन्हें आकर्षक ऑफर दिए गए थे. इसकी जानकारी पार्षद ने पार्टी नेता हरीश खुराना को दी, जिसके बाद हरीश खुराना ने शनिवार को कहा कि हम इसकी शिकायत एसीबी से करेंगे. शाम 4 बजे तक हम अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे.
आप जॉइन करने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने की वापसी
नगर निगम चुनाव में जीत के तीसरे दिन शुक्रवार को आप ने दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने साथ दो महिला पार्षद सबिला बेगम और नाजिया खातून को पार्टी जॉइन कराई थी. इस दौरान आप के नगर निगम चुनाव प्रभारी ने कहा कि हमारे साथ जो भी मिलकर काम करना चाहते हैं. उनका पार्टी कें स्वागत है. हम आपको जोड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि आप जॉइन करने के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस के दिल्ली उपाध्यक्ष और दोनों महिला पार्षदों ने कांग्रेस में वापसी कर ली. उन्होंने कहा कि हम से गलती हुई, जिसे समय रहते सही कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD मेयर चुनाव से पहले भाजपा में सेंध लगाने की कोशिश में AAP? BJP ने लगाया हार्स ट्रेडिंग का आरोप