डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से आठ डिग्री कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को शहर में हल्की बारिश हो सकती है.

IMD ने कहा कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक मिलीमीटर बारिश हुई. शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत से तीन डिग्री कम था. सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.

IMD के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहने, हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इसके अलावा सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.

पढ़ें- Azamgarh का नाम बदला जाएगा? योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव प्रचार में कही बड़ी बात

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज स्तर की मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के दौसा में 85 मिलीमीटर हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर के अनूपगढ़ में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उन्होंने सोमवार को जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

पढ़ें- Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन के कारण तमिलनाडु में ट्रेन सेवाएं प्रभावित

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बीकानेर, संभाग व अजमेर संभाग के जिलों में भी एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभवाना है. अधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम 5.30 बजे तक राजधानी जयपुर में 44.8 मिलीमीटर, सीकर में 48 मिलीमीटर, बूंदी में 23 मिलीमीटर, कोटा में 20.2 मिलीमीटर, नागौर में 12.5 मिलीमीटर, चूरू में 9.4 मिलीमीटर, बीकानेर में 7 मिलीमीटर, बांरा में 6.5 मिलीमीटर, अजमेर में 5.4 मिलीमीटर, करौली-अलवर-फतेहपुर में 1.5-1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें- Agnipath Scheme: सरकार को अस्थिर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति कर रहा विपक्ष- बीजेपी

उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों में कोटा, अजमेर, उदयपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में मानसून पूर्व बारिश होने की प्रबल संभावना है. जोधपुर संभाग के उत्तरी भागों में भी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. उन्होंने बताया कि 21-22 जून से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. पश्चिमी राजस्थान में 23 जून से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है.

इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) ने 25 जून से शुरू होने वाले मानसून से पहले 24 जिलों में 47 टीमों को तैनात किया है. SDRF के कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि मानूसन के मौसम में भारी बारिश, बाढ़ या बारिश से संबंधित घटनाओं की स्थिति में बचाव कार्यों के लिए टीम का गठन करके तैनाती की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि जिन टीम के पास बचाव कार्य के लिये आवश्यक उपकरण होंगे, उनके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IMD Rain Alert in Delhi NCR Ghaziabad Faridabad Gurugram Noida
Short Title
Rain in Delhi NCR: दिल्ली में कल होगी बारिश? मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Rain in Delhi NCR: दिल्ली में कल होगी बारिश? मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान