डीएनए हिंदी: दिल्ली में प्रदूषण और खराब हवा को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली AAP सरकार बुरी तरह घिरी है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार केजरीवाल सरकार पर सवाल उठा रही है. अब बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने केजरीवाल की तुलना हिटलर से करते हुए पोस्टर लगवा दिए हैं. दिल्ली की हवा को हिटलर के गैस चैंबर जैसा बताते हुए तेजिंदर बग्गा ने कहा कि लोग प्रदूषण की वजह से मर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल राजनीति टूरिजम कर रहे हैं.
दिल्ली में हवा की क्वालिटी कई दिनों से खराब है. शनिवार सुबह दिल्ली के आईटीओ इलाके में AQI 407 था. वहीं, प्रदूषण का स्तर 390 पर था. खराब हवा के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में भी खुजली और जलन की समस्याएं सामने आ रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली के सीएम की आलोचना करते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता मास्क पहने क्योंकि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रसार में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में और जहरीली होगी हवा, उत्तर भारत में जल्द होने वाली है बारिश और बर्फबारी
A poster comparing Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to Adolf Hitler was put up by BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga outside Delhi BJP HQs
— ANI (@ANI) November 5, 2022
"He turned Delhi into a gas chamber. People are dying of pollution but he is on political tourism," says Bagga pic.twitter.com/fb8zbayvW6
केजरीवाल को बताया 'हिटलर'
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कई इलाकों में पोस्टर लगवा दिए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है, 'केजरीवाल ऐसे दूसरे शासक हैं जिन्होंने अपने शहर को गैस चैंबर में बदल कर दिया. ऐसा करने वाला पहला शख्स हिटलर था.' इस पोस्टर में हिटलर और अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगाई गई हैं. नीचे लिखा गया है, 'तेजिंदर पाल बग्गा की ओर से जनहित में जारी.'
यह भी पढ़ें- मुलायम और आजम खान की सीट पर कब होगा उपचुनाव? चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान
इस पूरे मामले पर बग्गा का कहना है, 'हिट्लर ने अपने देश में जगह-जगह गैस चैंबर बनाकर लोगों को मारने का काम किया था वही ये कर रहे हैं. दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है, यह बयान मेरा या बीजेपी का नहीं है, ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने कहा है. पहले ये पंजाब को दोष दिया करते थे, चिल्लाया करते थे अब आपकी सरकार पंजाब में है क्या किया आपने? किसानों को दोष नहीं देता लेकिन आपने समाधान क्यूं नहीं करवाया? ना ही दिल्ली और ना ही पंजाब के CM अपने राज्य में हैं. आप 8 महीने में कुछ नहीं कर पाए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Pollution पर घिरी AAP, बीजेपी के तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल को बताया 'हिटलर'