डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आज सुबह जमकर बारिश हुई है. बुधवार दोपहर में हुई बारिश से पहले ही यहां का मौसम सुहावना हो गया था लेकिन सुबह-सुबह हुई बारिश ने अब ठंडक बढ़ा दी है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार सुबह से बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग की ओर से आज होने वाली बारिश को लेकर थोड़ी देर पहले ही अलर्ट आया था.
बारिश को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले एक से दो दिनों तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा. आपको बता दें कि बुधवार यानी कल दिल्ली, नोएडा के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से भी राहत मिली है और बारिश से वायु गुणवत्ता (Air Quality) को काबू रखने में भी मदद मिलेगी.
मानेसर-गुरुग्राम हाइवे पर भीषण जाम, निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें
वहीं इस मामले में मौसम विभाग ने बताया है कि मानसूनी हवाओं से भी नमी मिल रही है और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है जिसकी वजह से बारिश हो रही है. आने वाले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. इसके चलते यह भी माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड भी बढ़ सकती है.
रामलीला में केवट बनेंगे मनोज तिवारी, बाहुबली प्रभास करेंगे रावण दहन, इन कलाकारों की भी दिखेगी झलक
तापमान की बात करें तो बारिश होने से पहले अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले तीन से चार दिन तक अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और इस दौरान तेज हवाएं चलती रहेंगी. इस बार दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में मॉनसून के दौरान 38% तक कम बारिश हुई है लेकिन अब बारिश अच्छी देखने को मिल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi-NCR में बारिश से सुहावना हुआ मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट