डीएनए हिंदी: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. लगातार बढ़ते आंकड़े चिंता का माहौल पैदा कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 7,584 मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 36,267 हो गई है. सरकारी डेटा की मानें तो एक्टिव मरीजों की संख्या आठ गुना बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में कोविड की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.26% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.50% दर्ज किया गया है.
रिकवर करने वाले मरीजों की बात करें तो 24 घंटों में 3,791 लोगों ने इस वायरस को मात दी है. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,44,092 हो गई है. फिलहाल रिकवरी रेट 98.70% बनी हुई है. देश में अब तक 85.41 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3,35,050 टेस्ट किए गए.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: जज को दी थी धार्मिक उन्माद फैलाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दिल्ली का हाल
दिल्ली में 9 जून को कोविड के 622 मामले आए थे. दिल्ली में कोविड केस बढ़कर 19,10,613 हो गए है. महाराष्ट्र में इसी दिन 2,813 मामले सामने आए. वहां पिछले 24 घंटे में एक की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 15 फरवरी के बाद 9 जून को सबसे ज्यादा मामले सामने आए.
यह भी पढ़ें: Delhi के हमीरपुर में कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री में भीषण आग, देर रात हुआ हादसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid 19 Update: 24 घंटे में 24 मरीजों ने तोड़ा दम, लगातार दूसरे दिन आए 7 हजार से ज्यादा मामले