डीएनए हिंदी: क्रिसमस (Christmas 2022) से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में दिल्लीवासियों को भारी जाम लग गया. पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक शहर में उन्हें ट्राफिक जाम की 31 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं. इसमें पश्चिम विहार, शालीमार बाग, द्वारका मोड़, जीटीके बस डिपो, मजनू का टीला, सुल्तानपुरी बस्ट टर्मिनल, भलस्वा डेयरी, स्वरूप नगर बुराड़ी, बवाना सहित विभिन्न क्षेत्रों शामिल हैं.
जाम में फंसे लोगों ने इस मामले में ट्विटर पर यातायात की स्थिति की जानकारी दी उन्होंने आईएसबीटी से मजनू का टीला की ओर, गांधी नगर रेड लाइट से शास्त्री पार्क की ओर, जिया सराय से मुनिरका की ओर और एनएच-48 पर गुरुग्राम सीमा से महिपालपुर तक भारी ट्रैफिक की शिकायत की है. लोगों को उस ओर जाने के में संघर्ष करना पड़ रहा है.
Traffic in Delhi is expected to remain heavy from Badarpur Border to Red Fort tomorrow in view of Congress's Bharat Jodo Yatra. Commuters are requested to cooperate by avoiding/ bypassing the affected roads, if possible &make maximum use of public transport: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 23, 2022
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में क्रिसमस के जश्न से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें लोगों को डायवर्जन और संभावित इलाकों के बारे में बताया गया है, जहां भारी ट्रैफिक होने की संभावना है. इसके बावजूद कुछ इलाकों में भीषण जाम देखने को मिला है. वीकेंड से लेकर क्रिसमस तक के चलते लोगों को सड़कों पर भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रिसमस के पहले दिल्ली की सड़कों पर भारी भीड़, जानें कहां-कहां लगा है जाम