डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) एक बार फिर चर्चा में है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शहजाद पूनावाला (Shehjad Poonawalla) ने आरटीआई के हवाले से आरोप लगाए हैं कि नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली को 2,500 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ. आबकारी नीति के मामले में ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत दर्जनों लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. विवाद के बाद इस आबकारी नीति को वापस ले लिया गया था और फिर से पुरानी नीति को ही लागू कर दिया गया था. इसी के चलते जितने नए ठेके खोले गए थे उन्हें बंद कर दिया गया.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरटीआई से मिले जवाबों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. शहजाद ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली सरकार की ओर से एक आरटीआई का जवाब मिला है, जिसके मुताबिक, नई शराब नीति के चलते कम से कम 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. नई शराब नीति के तहत, दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक कुल 5,036 करोड़ रुपये कमाए. यानी प्रतिदिन 17.5 करोड़. जबकि पुरानी शराब नीति के हिसाब से सितंबर 2022 में कुल 768 करोड़ रुपये कमाए यानी प्रतिदिन 25.6 करोड़ रुपये. इस तरह से हर दिन कम से कम 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.'

यह भी पढ़ें- 'जिन्हें समझता रहा बड़ा, वे निकले बहुत छोटे', नितिन गडकरी का क्यों छलका दर्द?

बीजेपी नेता का आरोप- हर दिन हुआ 8 करोड़ का नुकसान
शहजाद पूनावाला ने एक और ट्वीट में लिखा है, '8 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 288 दिन में लगभग 2,300 करोड़ का नुकसान पहुंचा. यह दिल्ली के टैक्सपेयर्स को हुआ कम से कम नुकसान है. यह भी बताना ज़रूरी है कि AAP नेताओं ने शराब माफियाओं के साथ मिलकर घोटाला किया जिसका खुलासा स्टिंग ऑपरेशन में हुआ. इन लोगों ने खूब कमीशन कमाया.'

यह भी पढ़ें- PM Modi आज गुजरात में करेंगे टाटा एयरबस प्रोजेक्ट का शिलान्यास

उन्होंने अगस्त महीने में पूछे गए कुछ सवालों को फिर से दोहराया और कहा कि इनका जवाब AAP नहीं दे रही है. शहजाद पूनावाला ने जिस आरटीआई की जिक्र किया है वह अजय बोस नाम के आरटीआई कार्यकर्ता ने दायर की थी. इस आरटीआई में पूछा गया था कि दिल्ली सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी आई है या नहीं, और अगर बढ़ोतरी हुई है तो कितनी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bjp leader shehzad poonawalla says delhi government lost 2500 crore revenue due to new excise policy
Short Title
BJP का आरोप- दिल्ली की नई शराब नीति की वजह से हुआ 2,500 करोड़ का नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी नेता ने लगाए गंभीर आरोप
Caption

बीजेपी नेता ने लगाए गंभीर आरोप

Date updated
Date published
Home Title

BJP का आरोप- दिल्ली की नई शराब नीति की वजह से हुआ 2,500 करोड़ का नुकसान