दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर अब भी जारी है. दावेदारों के नामों की चर्चा के बीच सोमवार को भाजपा विधायकों की होने वाली मीटिंग संभवतः टल गई है. अब यह बैठक 20 फरवरी या उसके बाद होने की संभावना है. इसके बाद ही नए मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा होगा.
इससे पहले रविवार को भाजपा के सूत्रों ने 17 फरवरी को विधायकों की मीटिंग होने की पुष्टि की थी. प्रदेश पार्टी कार्यालय में होने वाली केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना थी. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों को मीटिंग में मौजूद रहने का मैसेज भी दे दिया गया था. फिर, रविवार रात को मीटिंग स्थगित होने की खबर आई.
यह भी पढ़ेंः Delhi-NCR Earthquake: इस झील के पास था दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र, अक्सर यहां महसूस किए जाते हैं झटके
क्यों स्थगित हुई बैठक
विधायकों की बैठक स्थगित होने के पीछे शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को बड़ी वजह माना जा रहा है. इस हादसे के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. हादसे के बाद भाजपा ने रविवार को अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे. बैठक टलने का एक और कारण आरएसएस के नए मुख्यालय का उद्घाटन भी है. 19 फरवरी को झंडेवालान में यह कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
अब वीकेंड तक इंतजार
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं. पहले पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के चलते नए सीएम के चुनाव को टाला गया. अब लग रहा है कि मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए इस सप्ताह के अंत तक इंतजार करना होगा. 20 फरवरी या उसके बाद विधायकों की मीटिंग में इसका ऐलान हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली के नए सीएम को लेकर बढ़ा इंतजार, आज विधायकों की बैठक टली, अब 20 फरवरी के बाद होगा फैसला