डीएनए हिंदी: बीजेपी (BJP) से गठबंधन तोड़ने के बाद दोबारा सीएम बने जेडीयू (JDU) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बीजेपी काफी हमलावर हैं. वहीं बीजेपी के कई फायरब्रांड नेता नीतीश को पलटीमार बता रहे हैं. वहीं अब दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने नीतीश की तुलना बॉयफ्रेंड बदलने वाली लड़की से कर दी है. विजयवर्गीय ने नीतीश का मजाक भी उड़ाया है.
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. विजयवर्गीय ने कहा कि जिस दिन बिहार की सरकार बदली, मैं विदेश में था. वहां एक ने कहा कि ये तो हमारे यहां होता है, बॉयफ्रेंड कभी भी बदल लेती हैं लड़कियां. बिहार के मुख्यमंत्रीजी की भी ऐसी ही पोजिशन है, कब किस से हाथ मिला लें कब किसका हाथ छोड़ दें. कहा नहीं जा सकता.
24 घंटे के भीतर पटना में हत्या की दूसरी वारदात, अब फौजी की गोली मारकर हत्या
नीतीश को था इस बात का डर
गौरतलब है कि हाल में नीतीश ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर अपनी पार्टी JDU का गठबंधन फिर से राजद से कर लिया है. उनका यह फैलता ऐसे वक्त में आया था जब उनके करीबी नेता RCP सिंह ने JDU से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार पर ही तगड़ा हमला बोला था. नीतीश कुमार को लेकर कहा जा रह था कि नीतीश को डर था कि बीजेपी राज्य में जेडीयू का अस्तित्व खत्म करने के लिए आंतरिक मिशन चला रही है.
Longest Train: ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, लगे हैं 6 इंजन और 295 बोगियां
प्रशांत किशोर ने भी बोला था हमला
अहम बात यह है कि नीतीश पर इस बार बीजेपी ही नहीं बल्कि उनके पुराने सहयोगी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी हमलावर हैं. प्रशांत किशोर ने मखौल उड़ाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी में फेविकोल लगाकर बैठे हैं जिन्हें केवल सत्ता से प्रेम है. प्रशांत किशोर ने यह तक कहा कि नीतीश के नौकरी देने के सभी वादे फर्जी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बॉयफ्रेंड बदलने वाली लड़की की तरह हैं नीतीश कुमार', BJP के दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान