बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. मंगलवार दोपहर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा की. इस बार करीब 86.5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. कॉमर्स में सबसे ज्यादा 94.77, साइंस में 89.59 और आर्ट्स स्ट्रीम में 82.7 छात्र परीक्षा क्लियर करने में सफल रहे हैं. खास बात ये है कि तीनों स्ट्रीम में शीर्ष स्थान लड़कियों ने हासिल किया है.
आर्ट्स में 94.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर अंकिता कुमारी टॉपर बनी हैं. शाकिब शाह को भी 94.6 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रोकैया फातिमा हैं. इन दोनों को 94.2 फीसदी अंक मिले हैं. साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर आकाश कुमार रहे हैं. आकाश ने 500 में 480 अंक प्राप्त किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर पटना कॉलेजिएट के रवि कुमार रहे हैं. उन्होंने 500 में 478 अंक प्राप्त किए हैं. कॉमर्स में रोशनी कुमारी को पहला स्थान मिला है. दूसरे नंबर पर अंतरा खुशी हैं. तीसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी और निशांत राज हैं.
बिहार बोर्ड ने इस बार इंटर टॉपर्स को इनाम देने की घोषणा भी की है. पहले स्थान पर आने वाले को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वाले को 1.50 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और चौथे एवं पांचवें स्थान पर आने वाले को 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है. टॉपर्स को लैपटॉप और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी