डीएनए हिंदी: Indian Sports News- भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के निलंबन के विवादों के बीच एक और नया अपडेट सामने आया है. WFI ने शुक्रवार को अपना ऑफिस पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के आवास से हटा लिया. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ का ऑफिस सांसद आवास में चलाए जाने को लेकर गंभीर आपत्ति जताई थी. मंत्रालय ने WFI चुनाव में बृज भूषण के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के तीन दिन बाद 24 दिसंबर को संघ को निलंबित कर दिया था. मंत्रालय ने उस समय भी इस कठोर कार्रवाई का एक कारण संघ का ऑफिस अब भी बृज भूषण के आवास में मौजूद होने को बताया था.
हरिनगर एरिया में बनाया गया है नया ऑफिस
PTI ने WFI के एक सोर्स के हवाले से कहा, संघ बृज भूषण के आवास को खाली करने के बाद नई दिल्ली में ही एक नए पते से ऑपरेट किया जाएगा. WFI का नया ऑफिस दिल्ली के हरिनगर एरिया में बनाया गया है. मंत्रालय ने निलंबन के लिए जारी पत्र में कहा था कि संघ का कामकाज पूर्व पदाधिकारी (बृज भूषण) के नियंत्रण वाले परिसर से चलाया जा रहा है, जो खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपित घटनास्थल भी है और फिलहाल यह मामला अदालत में लंबित है. मंत्रालय ने यह भी कहा था कि संघ की नई कार्यकारिणी पूरी तरह पूर्व पदाधिकारियों के कंट्रोल में है, जो नेशनल स्पोर्ट्स कोड के अनुरूप नहीं है.
पहलवानों के दबाव में हुई थी संघ पर कार्रवाई
बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल विजेता विनेश फोगाट आदि ने आंदोलन छेड़ा हुआ है. महिला पहलवानों ने बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत कई तरह के आरोप पहलवानों ने लगा रखे हैं. इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही है. संघ के चुनाव में बृज भूषण के करीबियों के जीतने के बाद इन पहलवानों ने अपने पदक और सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लौटाने की घोषणा कर दी थी. साक्षी मलिक ने तो खेल से रिटायरमेंट की ही घोषणा कर रखी है. इससे सरकार पर कार्रवाई का दबाव बना हुआ था. माना जा रहा है कि इसी कारण खेल मंत्रालय ने संघ को निलंबित किया था.
कुश्ती संघ के कामकाज के लिए बन चुकी है एडहॉक कमेटी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कुश्ती संघ का कामकाज चलाने के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी बनाई है, जिसका चेयरमैंन भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है. हालांकि निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने इसका विरोध किया है और इसे लेकर एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुश्ती संघ के ऑफिस से भी हटा बृज भूषण का कब्जा, WFI ने खाली किया सांसद का आवास