डीएनए हिंदी: Wrestlers Protest- देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. महिला पहलवान अनशन कर रही हैं. मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की जाए. उन्हें पहलवानों के यौन उत्पीड़न के लिए जेल भेजा जाए और अध्यक्ष पद से हटाया जाए. इन आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने शुक्रवार को अपना पक्ष जी न्यूज के साथ साझा किया. उन्होंने कहा, मुझे पुलिस जांच और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मैं कहीं भागा नहीं हूं. अपने घर पर ही हूं. अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा, मेरा इस्तीफा पहले ही हो चुका है. मेरा कार्यकाल खत्म हो चुका है. महज नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होने तक मैं कामकाज देख रहा हूं. 

पढ़ें- Exclusive: Wrestlers Protest पर बृजभूषण सिंह की पहली प्रतिक्रिया, सिर्फ एक परिवार के लोग मेरे खिलाफ हैं

'पहले ही करानी चाहिए थी FIR'

बृजभूषण शरण से महिला पहलवानों के अनशन पर बैठने की नौबत आने के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा, प्रदर्शन से 10 दिन पहले तक ये सारे नामी पहलवान मुझसे मिलते थे. संपर्क में थे. ये कह रहे हैं कि साल 2012 (जब बृजभूषण अध्यक्ष बने) से 2023 तक इनके साथ गलत हुआ है. इसके बावजूद ये ना शिकायत लेकर खेल मंत्रालय गए, न पुलिस स्टेशन गए. न ओलंपिक संघ (IO) से मिले और न ही मीडिया में आए.

पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना बना UP vs Haryana, आम जनता समझ ले क्यों इस मामले में हो रही राजनीति?

उन्होंने आगे कहा, अब ये थाने ना जाकर जंतर-मंतर पर पहुंच गए हैं. यदि ये काम वे पहले ही कर लेते तो FIR पहले ही लिख ली जाती. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट देख रहा है. कोर्ट ने आज जो फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं. पुलिस की जांच और सुप्रीम कोर्ट, दोनों पर पूरा भरोसा है. जांच में हर समय सहयोग के लिए हाजिर हूं. मैं भागा नहीं हूं. अपने घर पर ही हूं.

पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह से प्यार, खिलाड़ियों से तकरार, आखिर WFI विवाद को सुलझाना क्यों नहीं चाहती है सरकार?

'कमेटी के फैसले का इंतजार क्यों नहीं किया'

बृजभूषण ने पहलवानों के जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक का इंतजार नहीं करने पर सवाल उठाया. उनसे पूछा गया कि पहलवान आपके इस्तीफा देने तक तक अनशन जारी रखने की बात कह रहे हैं. इस पर बृजभूषण ने कहा, पहले जब ये खिलाड़ी आए थे तो इन्होंने अध्यक्ष बदलने तक अनशन जारी रखने की बात कही थी. इसके ये यौन उत्पीड़न के आरोपों पर आ गए. इस पर खेल मंत्रालय-IO ने जांच कमेटी बनाई. कम से कम इन्हें कमेटी के फैसले का तो इंतजार करना चाहिए था.

पढ़ें: बृजभूषण के खिलाफ आज FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, पहलवानों का ऐलान 'जेल जाने तक धरना जारी रखेंगे'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wrestlers protest brij Bhushan Sharan singh denied all allegation here what wfi chief said on resignation
Short Title
Exclusive: 'इस्तीफा तो मैं दे चुका हूं, चुनाव तक काम संभाल रहा हूं', पद छोड़ने क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wrestlers Protest vs Brij Bhushan Sharan Singh
Caption

Wrestlers Protest vs Brij Bhushan Sharan Singh

Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: 'इस्तीफा तो मैं दे चुका हूं, चुनाव तक काम संभाल रहा हूं', पद छोड़ने की मांग पर बोले बृजभूषण शरण