डीएनए हिंदी: हाल ही भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा है और अब अटकलें तेज हैं कि 39 साल की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) संन्यास का ऐलान कर सकती हैं लेकिन भारत की टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज 18 अप्रैल से शुरू होने वाली महिला सीनियर टी 20 ट्रॉफी में रेलवे का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. महिला विश्व कप यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा. 

पिछले महीने न्यूजीलैंड में विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के बाद से दिग्गज मिताली और झूलन गोस्वामी का भविष्य बहस का विषय रहा है. झूलन वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट साइड स्ट्रेन से उबर रही हैं, वहीं मिताली रेलवे टीम में अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार करेंगी. दोनों की उम्र 39 वर्ष है और वे अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं. झूलन का नाम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में नहीं है. उन्होंने टीम को सीनियर टी 20 ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. टी 20 में झूलन ने 68 मैचों में 56 विकेट चटकाए हैं और 405 रन बनाए हैं. 

IPL 2022: अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी ने तूफान मचाकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने 

अपनी भूमिका को बखूबी समझती हैं
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, मिताली युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगी. एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर वह अपनी भूमिका को बखूबी समझती हैं. वैसे भी जब वह नेशनल ड्यूटी पर नहीं होती हैं तो वह कभी भी डोमेस्टिक टूर्नामेंट से नहीं चूकती हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने पिछले साल टी20 प्रतियोगिता में रेलवे टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने टी20 करियर से 2019 में संन्यास ले लिया था. 

अभी उनके पास काफी समय 
जहां तक उनके वनडे और टेस्ट भविष्य का सवाल है, सूत्र ने कहा, निकट भविष्य में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लाइनअप नहीं है. उनके पास अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए बहुत समय है. 

Who is Harshit Rana: कौन है केकेआर की टीम में शामिल हुआ क्रिकेटर हर्षित राणा? 

जुलाई-अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद भारत का अगला इंटरनेशनल असाइनमेंट सितंबर में है जब भारतीय टीम इंग्लैंड में तीन टी 20 और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने जाएगी. भारत के विश्व कप टीम का हिस्सा रहे अधिकांश खिलाड़ी घरेलू आयोजन में हिस्सा लेंगे. यह छह स्थानों पर बायो-बबल में आयोजित किया जाएगा. 

बीसीसीआई ने हाल ही में दुबई में फेयरब्रेक इनविटेशनल के लिए भारत की कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को एनओसी देने से इनकार कर दिया था क्योंकि बोर्ड चाहता था कि वे महिला टी 20 ट्रॉफी और निम्नलिखित महिला टी 20 चैलेंज के लिए उपलब्ध रहें, जो आईपीएल प्ले-ऑफ के साथ आयोजित की जाएगी. 

IPL 2022 में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स का एक मेंबर कोविड पॉजिटिव 

इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Women's Senior T20 Trophy: Captain Mithali Raj will return to field, what is update on Jhulan?
Short Title
फिर मैदान पर आएंगी कप्तान मिताली राज, झूलन पर क्या है अपडेट? 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अटकलें तेज हैं कि मिताली राज और झूलन गोस्वामी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकती हैं.
Caption

अटकलें तेज हैं कि मिताली राज और झूलन गोस्वामी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकती हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

फिर मैदान पर आएंगी कप्तान मिताली राज, झूलन पर क्या है अपडेट?