डीएनए हिंदी: जहां एक ओर आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमन आईपीएल (Women IPL) प्रपोज कर दिया है. बीसीसीआई अगले साल से छह टीमों के महिला आईपीएल प्रपोज कर रहा है. शुक्रवार को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला क्रिकेटरों के लिए छह टीमों का वार्षिक टी-20 टूर्नामेंट शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, जिसमें मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी को पहली वरीयता दी जाएगी. हालांकि इस साल वुमन टी 20 टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है.
IPl 2022: LSG को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, क्या खिताब दिला पाएंगे KL Rahul? जानिए कैसी है टीम
मौजूदा फ्रेंचाइजी से होगी बात
गवर्निंग काउंसिल ने महिला आईपीएल की संभावना पर बात की है और इसे 2020 में महिला टी20 चैलेंज के स्पॉन्सर द्वारा पहले ही प्रोत्साहित किया जा चुका है. गवर्निंग लगभग दो वर्षों में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले काउंसिल के सदस्यों ने फैसला किया है कि आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजी से पूछा जाएगा कि क्या उनके पास महिला टीम भी हो सकती है? उसके बाद विकल्प समाप्त हो जाने के बाद बीसीसीआई बाहरी पार्टियों को फ्रेंचाइजी लेने के लिए आमंत्रित करेगा.
MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
बीसीसीआई पर महिला लीग शुरू करने का दबाव है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इस साल से तीन टीमों की लीग शुरू करने का फैसला किया है, साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और पड़ोसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी ऐसी योजनाओं का ऐलान किया है. ऐसे में बीसीसीआई जल्द से जल्द वुमन आईपीएल शुरू कर सकता है.
शोएब मलिक नहीं चाहते मशहूर अभिनेता अदनान सिद्दीकी के साथ काम करें Sania Mirza
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में जीसी ने 2023-27 के चक्र के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स टेंड को मंजूरी दे दी है. बोली लगाने वाले लोगों के लिए कई विकल्प होंगे. इसके लिए इच्छुक व्यापारिक घरानों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये होनी चाहिए.
IPL 2022: Commentary का आयरन मैन है यह खिलाड़ी, इतने हैं सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
वुमन आईपीएल की मांग
भारतीय यूजर्स वुमन आईपीएल की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. हाल ही सचिन तेंदुलकर ने भी एक वीडियो शेयर कर महिला पुरुष क्रिकेट की बानगी दिखाई. वीडियो के साथ सचिन ने लिखा- लड़के और लड़कियों को साथ में क्रिकेट मैच खेलते देखना अद्भुत लग रहा है. स्पोर्ट्स समानता का एक बेहतर जरिया हो सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर कमेंट करते हुए वुमन आईपीएल शुरू करने की मांग की है.
- Log in to post comments
वुमन आईपीएल को लेकर सामने आई बड़ी खबर