डीएनए हिंदी: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ले ली है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 5 फरवरी को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा.
इंग्लैंड अफगानिस्तान को शिकस्त देकर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल तक पहुंची है. बहरहाल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जबर्दस्त होगा इसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप में हमेशा इंग्लैंड पर हावी रही है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 7 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. इंग्लिश टीम ने अब तक महज 1 मैच में ही जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया का 5वां खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, मयंक अग्रवाल होंगे टीम में शामिल, जानिए Shikhar Dhawan का अपडेट
सेमीफाइनल में बुरी तरह धो चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम 2006 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 234 रनों से शिकस्त दे चुकी है. भारतीय टीम की यह अब तक सबसे बड़ी जीत है. रविकांत शुक्ला की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 294 रन ठोके थे. खास बात यह है कि इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 129 रन जड़े.
रोहित शर्मा ने 59 और ओपनर गौरव धीमान ने 48 रन बनाए थे. मोइन अली की कप्तानी में इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 20.1 ओवर में ही ढेर हो गई थी. अबु नेचिम ने 6 ओवर में 14 रन देकर 4, मोहनीश परमार ने 1.1 ओवर में 2 और यो मनीष ने 2 विकेट निकाले थे.
बेंगलुरु में होगा पिंक बॉल टेस्ट, IPL को लेकर सौरव गांगुली ने दिया यह बयान
यह है रिकॉर्ड, Head to Head
1988 वर्ल्ड कप
भारत ने वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
1998 वर्ल्ड कप
सुपर लीग में भारत ने इंग्लैंड को 51 रनों से शिकस्त दी
2000 वर्ल्ड कप
भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी
2006 वर्ल्ड कप
सेमीफाइनल में 234 रनों से दी शिकस्त
2008 क्वार्टर फाइनल
7 विकेट से जीती टीम इंडिया
2010 वर्ल्ड कप
सेमीफाइनल में 7 विकेट से हासिल की जीत
2014 वर्ल्ड कप
इंग्लिश टीम ने सिर्फ 2014 वर्ल्ड कप में ही जीत दर्ज की है. क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी.
- Log in to post comments
7 में से 6 मुकाबलों में जीत चुकी है टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े