डीएनए हिंदी: टेनिस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बोरिस बेकर (Boris Becker) को ढाई साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें यह सजा दिवालियापन के मामले में लंदन की एक अदालत ने सुनाई है. अदालत ने उन्हें दिवालिया घोषित होने के बाद बैंक खाते से अवैध रूप से हजारों डॉलर ट्रांसफर किए जाने के मामले में दोषी पाया है.
तीन बार के विंबलडन चैंपियन को इस महीने की शुरुआत में दिवाला अधिनियम के तहत चार आरोपों में दोषी ठहराया गया था. इस मामले में अधिकतम सात साल जेल की सजा का प्रावधान है. जर्मनी के इस खिलाड़ी ने जून 2017 में दिवालिया होने के बाद अपने खाते से अन्य खातों में सैकड़ों हजार पाउंड ट्रांसफर किए थे. जिसमें उनकी पूर्व पत्नी बारबरा और शर्ली लिली बेकर भी शामिल थी.
Covid ट्रीटमेंट डवलप करने वाली बायाटेक फर्म में शेयरहोल्डर हैं Novak Djokovic
बैंक ऋण और शेयरों को छिपाने के भी दोषी
उन्हें जर्मनी में एक संपत्ति घोषित करने में विफल रहने और एक तकनीकी फर्म में 825,000 यूरो (895,000 डॉलर) बैंक ऋण और शेयरों को छिपाने का भी दोषी ठहराया गया था. उन्हें 20 अन्य मामलों में बरी कर दिया गया. जिसमें एक आरोप यह भी शामिल था कि वह अपने कई पुरस्कारों को सौंपने में विफल रहे. जिसमें दो विंबलडन ट्रॉफियां और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक शामिल हैं.
वैक्सीन मुद्दे पर Novak Djokovic के करियर में बढ़ेंगी मुश्किलें या कम होंगी? जानिए
लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट की जूरी (न्यायपीठ) ने उन्हें 20 अन्य मामलों में बरी कर दिया. बेकर विंबलडन के बैंगनी और हरे रंगों में धारीदार टाई पहन कर अपनी प्रेमिका लिलियन डी कार्वाल्हो मोंटेरो के साथ अदालत गए थे. छह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी संपत्ति हासिल करने के लिए काम करने वाले ट्रस्टियों के साथ सहयोग किया था और विशेषज्ञ की सलाह पर काम किया था.
इनपुट भाषा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
तीन बार के विंबलडन चैंपियन Boris Becker को मिली ढाई साल की सजा