मलेशियाई हॉकी महासंघ ने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को इस साल नवंबर में अजलान शाह कप के लिए 'बकाया ऋण' के कारण आमंत्रित नहीं किया है. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, 'पीएचएफ के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलान शाह कप के दौरान कुछ गलत निर्णय लिए, जिसके कारण पीएचएफ मलेशियाई हॉकी महासंघ के कर्ज में डूब गया.'
मलेशियाई आयोजक स्थिति से 'खुश नहीं' थे, इसलिए उन्होंने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया. कहा यह भी जा रहा है कि पीएचएफ अधिकारी एमएचएफ के साथ मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत में आमंत्रण आ जाएगा.
पाकिस्तान में चर्चा तेज है कि, 'पाकिस्तान और मलेशिया के बीच हॉकी के क्षेत्र में कई वर्षों से बहुत मजबूत संबंध बने हुए हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए.' अजलान शाह कप कैसे सुर्खियां बटोर रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली प्रतिबद्धताओं के कारण गत चैंपियन जापान इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगा.
बताते चलें कि सुल्तान अजलान शाह कप की शुरुआत 1983 में द्विवार्षिक प्रतियोगिता के रूप में हुई थी, लेकिन 1998 से यह वार्षिक आयोजन बन गया. इस टूर्नामेंट का नाम मलेशिया के नौवें सम्राट के नाम पर रखा गया है, जिन्हें हॉकी बहुत पसंद थी.
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 10 बार टूर्नामेंट जीता है, जबकि भारत डाइव खिताब के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने आज तक तीन बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है.
- Log in to post comments

पाकिस्तान की हुई थू-थू, मलेशिया ने कहा पहले चुकाओ कर्ज, फिर Sultan Azlan Shah Cup में खेलो Hockey