डीएनए हिंदी: वेस्ट इंडीज में फरवरी में होने वाले ICC मेन्स U19 क्रिकेट विश्व कप के लिए दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच टीमों ने 2022 के साथ मार्की इवेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान करना शुरू कर दिया है.

U19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में 48 मैचों में 16 देश शामिल होंगे. 14 संस्करणों में पहली बार, कैरेबियाई देश मेजबान होगा. यह टूर्नामेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा.

अब तक अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, इंडिया, आयरलैंड, पाकिस्तान, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, युगांडा, वेस्ट इंडीज, जिम्बाव्वे और श्रीलंका ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है.

इंडिया की टीम की कमान यश ढुल को सौंपी गई है. टीम में यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उप कप्तान), निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार और गर्व सांगवान शामिल हैं. यात्रा रिजर्व में ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, अमृत राज उपाध्याय शामिल किए गए हैं.

भारतीय टीम हाल ही आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीती है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. भारत विश्वकप में सबसे सफल टीम है. टीम ने चार बार विश्वकप जीता है.
भारत के मैच

भारत का पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुयाना में होगा. इसके बाद 19 जनवरी को आयरलैंड और 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ मुकाबले होंगे.

Url Title
Teams announced for U19 World Cup, know the schedule of India's matches
Short Title
जानिए कब होंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
under 19 world cup
Caption

under 19 world cup

Date updated
Date published