डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 21वें मैच में सन राइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच के दौरान सन राइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. एसआरएच के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौट गए. 14वें ओवर में राहुल तेवतिया की पहली गेंद पर त्रिपाठी ने छक्का ठोक डाला. त्रिपाठी ने वाइड लॉन्ग-ऑफ पर करारा छक्का जड़ा. त्रिपाठी को पैर के पीछे की नस में कुछ परेशानी महसूस हुई थी. छक्का जड़ने के बाद उन्हें एक बार फिर दिक्कत हुई. फिजियो दौड़कर आए और उन्होंने बल्लेबाज से बात की. अंतत: उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
IPL 2022: राहुल त्रिपाठी ने बाएं हाथ से लपका क्रेजी कैच, छा गया Bhuvi का रिएक्शन, देखें Video
क्या है रिटायर्ड हर्ट?
अगर कोई बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान चोट, बीमारी या अन्य किसी कारणों से रिटायर होता है तो उसे रिटायर्ड हर्ट माना जाता है. इस मामले में क्रीज से जाने के बाद कम से कम एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद वह दोबारा अपनी पारी को शुरू कर सकता है.
Not a good news for SRH fans - Rahul Tripathi walking off the field during Injury. pic.twitter.com/HmpmLJXsOk
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 11, 2022
लपका शानदार कैच
इससे पहले राहुल त्रिपाठी ने पहली पारी में शुभमन गिल का शानदार कैच पकड़ा. सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को तीसरे ओवर में बड़ा झटका मिला. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने बाएं हाथ से शानदार कैच किया. कवर पर लगे फील्डर राहुल त्रिपाठी ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर बाएं हाथ से कैच लपका और शुभमन गिल को महज 7 रन पर पवेलियन रवाना कर दिया.
IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List
Retired Out पर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, बोले...
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 में सन राइजर्स को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ Retired Hurt