डीएनए हिंदी: दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कहानी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है. तेंदुलकर ने अपनी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून से वो मुकाम हासिल किया जिसका ख्वाब कई क्रिकेटर देखते हैं. शुक्रवार को तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मुंबई में एक युवा क्रिकेटर होने के अपने दिनों की कहानी सुनाई. वीडियो में तेंदुलकर को बेस्ट बस नंबर 315 के बगल में खड़ा देखा जा सकता है. सचिन इस बस के जरिए शिवाजी पार्क पहुंचने थे. यहां वह अपने कोच रमाकांत आचरेकर के संरक्षण में अभ्यास करते. 

सचिन ने इस वीडियो में कहा, बहुत सालों बाद 315 बस का नंबर देखा है. यह बांद्रा और शिवाजी पार्क के बीच चलती थी. जहां जाकर अभ्यास करने के लिए मैं बेहद उत्साहित रहता था. अभ्यास के बाद मैं जब थक जाता तो इसी बस की आखिरी सीट खाली रहने की उम्मीद करता और जब यह खाली मिलती तो खिड़की पर सिर रखकर सो जाता. इससे मुझे ठंडी ​हवा मिलती रहती. 

Chahal के शोषण की एक और कहानी, एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने बांध दिए थे हाथ-पैर 

सचिन ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ऐसे दिन थे जब मैं सो जाता था और अपने बस स्टॉप को याद करता था लेकिन यह बहुत मजेदार था. तेंदुलकर ने क्रिकेट से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया था. सचिन वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले अब तक के एकमात्र क्रिकेटर भी हैं. 

वो कौनसा मैच था जिसके बाद खिलाड़ी ने Yuzvendra Chahal को बालकनी से लटका दिया? 

सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
The story of 315: Sachin Tendulkar share the story bus number 315, watch video
Short Title
The story of 315: इस बस में ऐसा क्या था कि सचिन तेंदुलकर को शेयर करनी पड़ी स्टोर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sachin tendulkar
Caption

सचिन ने इस वीडियो के जरिए अपने पुराने दिनों को याद किया है. 
 

Date updated
Date published
Home Title

The story of 315: इस बस में ऐसा क्या था कि सचिन तेंदुलकर को शेयर करनी पड़ी स्टोरी, देखें Video