डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट पर मेहमान टीम पाकिस्तान ने जल्दी विकेट गिरने के बावजूद शिकंजा कस लिया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहली पारी में 312 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. इस विशाल स्कोर की वजह सऊद शकील हैं जिन्होंने दोहरा शतक जड़कर एक इतिहास रच दिया है.
बता दें कि अपनी 208 रनों की पारी में शकील ने 361 गेंदें खेली और इस दौरान उन्होंने 19 चौकों भी जड़े थे. वह पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. शकील पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने श्रीलंका में शतक जड़ा है. इससे पहले श्रीलंका में मोहम्मद हफीज ने 196 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज जीतेगी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैड करेगी बराबरी, जानें आखिर क्या कहती है पिच?
मजबूत स्थिति तक पहुंचा पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ 101 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सऊद शकील ने निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी टीम को 461 तक पहुंचा दिया. शकील के अलावा आगा सलमान ने 83, नौमान अली ने 25, शाहिन अफरीदी ने 09, नसीम शाह ने 06 और अबरार अहमद ने नाबाद 10 रन बनाए.
पाकिस्तान ने तीसरे दिन 221/5 के स्कोर के आगे से खेलना शुरू किया था. सऊद शकील और आगा सलमान के बीच 177 रन की पार्टनरशिप हुई थी. नसीम शाह 78 बॉल में 6 रन बना कर आउट हुए थे. आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे अबरार अहमद 10 रन ही बना सके. सऊद शकील 208 के स्कोर के साथ नाबाद रहे और पहली इनिंग्स में पाकिस्तान ने कुल 461 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम को मिला नया लाल, विदेशी धरती पर पहली ही पारी में ठोका शतक
रमेश मेंडिस ने झटके 5 विकेट
श्रीलंका की बात करें तो गेंदबाज रमेश मेंडिस ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा विकेट झटके. उन्होंने आगा सलमान, नौमान अली, नसीम शाह और अबरार अहमद का विकेट लेने के साथ ही कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. कासुन रजिथा और विश्वा फर्नांडो को एक विकेट मिला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
27 साल के इस बल्लेबाज ने किया वो कारनामा जो नहीं कर सका कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज, बनाया ये रिकॉर्ड