डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से महफिल लूट ली. प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी ने सन राइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की हवा उड़ा दी. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही एक मेडिन ओवर फेंका. 

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद अपनी गेंदबाजी की स्ट्रेटेजी का खुलासा करते हुए कहा, मैंने उनके गेंदबाजों को देखकर 'हार्ड लेंथ्स' पर हिट किया. मुझे दो स्लिप मिलीं. जब जोस आउट हुए तो उन्होंने कहा कि स्ट्राइटर लेंथ पर हिट करना कठिन था. मैंने सैमसन के साथ पहला मैच खेला है. 

हमने बात की है कि एक स्पेल में मैं कितने ओवर फेंक सकता हूं. बोल्ट ने दबाव डाला और इससे मुझे विकेट भी हासिल करने में मदद मिली. हमारे पास कुछ प्रेक्ट्सि गेम हैं. सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. सभी के पास अच्छा अनुभव है और यह भविष्य में काम आएगा. दरअसल टेस्ट क्रिकेट में हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी की जाती है. यही आईपीएल 2022 में ज्यादातर गेंदबाज आजमाते नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने भी सुपरजायंट्स के खिलाफ इसी लेंथ पर गेंदबाजी की थी. 

IPL 2022: 150 KPH की रफ्तार से फेंकी गेंद तो गदगद हुए Ravi Shastri, बताया टीम इंडिया का भविष्य

टेस्ट मैच लेंथ पर गेंदबाजी 
कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हमने जो सोचा था उससे बहुत अलग विकेट था. अगर आपने टेस्ट मैच लेंथ पर गेंदबाजी की तो विकेट तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था. संजू ने कहा आईपीएल 2022 में हम जितना हो सके जीतना चाहते हैं और टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं. 

कौन हैं ग्राहम थोर्प? जिन्हें Afghanistan Cricket Board ने बनाया मुख्य कोच 

अपनी फिटनेस, परिस्थितियों को समझने और अपने स्कोरिंग विकल्पों को चुनने पर काम करना जल्दबाजी नहीं है. मैं बीच में बहुत समय बिताना चाहता हूं. नीलामी की रणनीति पर उन्होंने कहा, हां मैंने कुछ कहा था. संगकारा जैसा नेतृत्व होने के कारण उन्होंने मुझे अंतिम विकल्प दिया. सौभाग्य से हमने एक अच्छी टीम बनाने के लिए एक साथ काम किया है. 

Url Title
srh vs rr Test-like bowling in T20, prasidh krishna told the winning formula in IPL 2022
Short Title
प्रसिद्ध कृष्णा ने बता दिया IPL 2022 में जीत का फॉर्मूला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
prasidh krishna IPL 2022
Caption

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद अपनी गेंदबाजी की स्ट्रेटेजी का खुलासा किया है.

Date updated
Date published
Home Title

प्रसिद्ध कृष्णा ने बता दिया IPL 2022 में जीत का फॉर्मूला