अभिषेक शर्मा ने शनिवार, 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल 2025 मैच के दौरान शानदार फॉर्म में वापसी की. सीज़न की खराब शुरुआत झेलने के बाद(पांच मैचों में सिर्फ़ 51 रन) बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने सिर्फ़ 55 गेंदों पर 141 रन बनाए, जिससे सनराइजर्स ने 246 रनों का पीछा किया, जो प्रतियोगिता के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है.

शनिवार के मैच से पहले बुखार से जूझ रहे अभिषेक को पारी की शुरुआत में अपनी टाइमिंग से जूझना पड़ा. हालांकि, जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली. धीमी शुरुआत के बावजूद उन्होंने अपनी तूफानी 141 रन की पारी में 10 छक्के और 14 चौके लगाए, जो आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. 

अभिषेक ने अपने शतक और यादगार जीत का जश्न अपने माता-पिता के साथ मनाया, जो राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थे. पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हाथ में लेकर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर खिंचवाई, जिसमें उनके माता-पिता भी मौजूद थे.

अभिषेक ने खुलासा किया कि उनके पिता राज कुमार शर्मा ने सीजन की शुरुआत में उनके खराब प्रदर्शन के दौरान उन्हें प्रेरित किया था. अभिषेक ने बताया कि उनके पिता अभी भी PBKS के खिलाफ उनकी पारी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. वे चाहते थे कि अभिषेक पारी का अंत करें.

बता दें कि अभिषेक 17वें ओवर में तब आउट हुए, जब SRH को मैच जीतने के लिए 24 रन की जरूरत थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

अपनी उपलब्धि पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'यह बहुत खास था. मेरे पिता अंडर-14 के दिनों से ही मेरे मैच देखने आते रहे हैं. अगर आप मेरी पारी के दौरान उन्हें ज़ूम इन करके देखेंगे, तो आप देखेंगे कि वे मुझे संकेत देते हैं, मुझे बताते हैं कि कौन से शॉट खेलने हैं - 'यह शॉट खेलो, वह शॉट खेलो'. वे मेरे पहले कोच थे. अपनी मां और पिता के सामने ऐसा करना बहुत खास है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह आईपीएल में मेरा सर्वोच्च स्कोर है. मेरे पिता मुझे खेल खत्म करने के लिए कहते रहते हैं, इसलिए वे अभी भी संतुष्ट नहीं हैं. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा.'

जब पिता ने दी बेटे को चिंता न करने की सलाह ...

मैच के बाद अभिषेक के पिता राज कुमार शर्मा ने मैच से पहले अपने बेटे के साथ हुई बातचीत को याद किया.  उन्होंने कहा, 'मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं.'

'मैंने उसे प्रेरित किया. मैंने उससे कहा कि खराब फॉर्म के बारे में चिंता मत करो - ऐसा हर क्रिकेटर के साथ होता है. वह थोड़ा बदकिस्मत भी था. दूसरे मैच में वह रन आउट हो गया. उसने कुछ शॉट खेले जो बाउंड्री पार नहीं कर पाए. लेकिन अब उसने अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया है और उसने टीम के लिए जीत हासिल की है. आने वाले दिनों में वह अच्छा प्रदर्शन करेगा और SRH भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने कहा, 'वह बहुत आश्वस्त था. उसने मुझे सुबह बताया कि वह रन बनाएगा और SRH को जीतने में मदद करेगा.'

गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने सिर्फ़ 12.2 ओवर में 171 रन की ओपनिंग साझेदारी की. हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेलकर PBKS के गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए शुरुआत की. कह सकते हैं कि श्रेयस अय्यर की टीम के लिए बीता हुआ दिन एक मुश्किल दिन था उनकी टीम 245 रन बनाने के बावजूद हार गई.

Url Title
SRH Abhishek Sharma celebrated his record 141 with his parents father Raj Kumar Sharma recalled their conversation after SRH win over Punjab
Short Title
Abhishek Sharma ने खेली 141 रनों की यादगार पारी, लेकिन पापा इसलिए नहीं मानें!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपने माता पिता के साथ पंजाब के खिलाफ यादगार पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: Abhishek Sharma ने खेली 141 रनों की यादगार पारी, क्यों नहीं 'मानें' पापा? जानें क्या था Matter 

Word Count
598
Author Type
Author