डीएनए हिंदी: वनडे मुकाबलों में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill T20 Century) को भारत की टी20 टीम में भी जगह दी गई है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम (India Tour of New Zealand) में जगह मिली है. गिल लगातार भारत की टी20 टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें वनडे और टेस्ट टीम में ही जगह दी जा रही थी. सोमवार को जब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ तो शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई.
T20 World Cup Points Table: सेमीफाइनल की जंग हुई रोमांचक, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
इस चयन के तुरंत बाद शुभमन गिल से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल अपनी सेलेक्शन को सही साबित किया. कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने धमाकेदार शुरुआत की और 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को और तेज की और 49 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. इसके बाद गिल खुलकर खेलने लगे और 4 छक्के और जड़ दिए. 55वीं गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.
ZIM vs NED T20 World Cup: जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर हुई नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे की राह भी मुश्किल
शुभमन गिल ने अपनी पारी में 126 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 11 चौके शामिल थे. पंजाब ने 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए. 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ लक्ष्य से 9 रन दूर रह गई. गिल की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गिल ने भारत के लिए 11 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 102 का रहा है. न्यूजीलैंड दौरे पर शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
229 का स्ट्राइक रेट, 11 चौके और 9 छक्के, शुभमन गिल की T20 में तूफानी पारी, देखें वीडियो