डीएनए हिंदी: शिखा पांडे गोवा में जन्मी और पली-बढ़ीं. क्रिकेटर बनने से पहले वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट की नौकरी भी कर चुकी हैं. विमान उड़ाने के साथ-साथ बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ने की दुनिया में शिखा की एंट्री काफी दिलचस्प है. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शिखा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उनके टैलेंट की तारीफ दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं.
टीम इंडिया की स्टार बॉलर वायु सेना की भी शान
शिखा की पहचान अभी तो टीम इंडिया की उभरती हुई गेंदबाज के तौर पर है लेकिन उन्होंने भारतीय वायु सेना को भी अपनी सेवाएं दी हैं.उन्होंने मीडिया को बताया कि मैं नौकरी के लिए कभी भी बहुत उत्सुक नहीं थी. मेरे दिमाग में क्रिकेट ही एक मात्र चीज थी. पहले मैंने इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं बनाई थी लेकिन फिर मैं भारतीय वायु सेना में शामिल हो गई. मेरा हमेशा सपना भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का ही थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 GT Vs LSG: लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात की टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाली थी 'क्लास बॉल'
2021 महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखा ने एक शानदार गेंद फेंकी थी. शिखा की क्लास बॉल की तुलना कुछ लोग शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी से भी करते हैं. शिखा की तारीफ का एक वीडियो खुद सचिन तेंदुलकर ने भी शेयर किया था. शिखा फास्ट बॉलर बनने के अपने सपने के बारे में कहती हैं कि उनके दिमाग में हमेशा क्रिकेट रहता था लेकिन स्कूल के दिनों में वह पढ़ाई को काफी सीरियसली लेती थीं.
टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है
शिखा ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 ODIS और 22 T-20 मैच खेले हैं. उनकी प्रतिभा और मेहनत देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का भविष्य भी माना जा रहा है. शिखा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह रिकॉर्ड पर नहीं बल्कि अपने खेल पर ध्यान दे रही हैं. शिखा ने कहा, 'मैं सिर्फ भारत के लिए खेलना चाहती हूं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहती हूं. मेरा पूरा फोकस अपने क्रिकेट करियर पर है.'
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Orange Cap के दावेदारों में जोस बटलर और केएल राहुल के बीच दिलचस्प लड़ाई
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Shikha Subas Pandey Birthday: धोनी की तरह इस क्रिकेटर का भी है भारतीय सेना से खास रिश्ता