डीएनए हिंदी: Shahid Afridi Controversy- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान देकर कई बार विवादों में फंस चुके हैं. अब वे एक नए विवाद में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर आफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय तिरंगे को अपने पैर पर रखकर उस पर साइन कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने आफरीदी पर जानबूझकर भारतीय तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा दिया है. साथ ही उन पर बैन लगाने की मांग शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
यह वीडियो कतर की राजधानी दोहा में चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान का बताया जा रहा है, जहां आफरीदी एशिया लॉयन्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वीडियो में आफरीदी एशिया लॉयन्स टीम की ड्रेस में हैं, जिससे लग रहा है कि यह स्टेडियम में मैच के दौरान का वीडियो है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड जैसी ड्रेस पहने एक व्यक्ति आफरीदी को छोटा सा भारतीय तिरंगा और एक टीशर्ट देकर उन पर ऑटोग्राफ मांगता है. आफरीदी तत्काल झंडा लेकर उसे अपने घुटने पर रखकर उस पर और फिर टीशर्ट पर हस्ताक्षर कर देते हैं. कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आफरीदी की प्रशंसा की है और उसे बड़े दिल वाला बताया है.
Shahid Afridi signing the Indian flag given to him by an Indian security official. He has a very big heart Ma Shaa Allah ❤️ #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/F0ItuTdsDo
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 18, 2023
भारतीय फैंस को नहीं भायी आफरीदी की हरकत
हालांकि भारतीय फैंस को आफरीदी की यह हरकत बिल्कुल अच्छी नहीं लगी है. एक यूजर ने कहा, यह बड़े दिल का मामला नहीं है. यह भारतीय झंडे का अपमान है. एक अन्य यूजर ने कहा, इस सिक्योरिटी अफसर को तत्काल नौकरी से निकाल देना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, झंडे को अपनी जांघ पर रखना बिल्कुल सही काम नहीं है. कृपया हमारी शान तिरंगे को जांघ पर नहीं रखते, लव माई तिरंगा शान ए हिन्दुस्तान. चौथे यूजर ने लिखा, भारतीय तिरंगे का अपमान मत करो.
This is not a good way to keep flag on thigh....
— Arbaz Alam (@ArbazAl06017624) March 19, 2023
Please thigh pr na rkhte hamari shaan tiranga ko love my tiranga Shan e Hindustan ❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
This officer should be fired.
— Tauseef Ahmad (@tauseef_ind) March 19, 2023
It's not a matter of big heart. It's an insult to our Indian Flag.
— Mrityunjoy #KKR_MohunBagan 💜💚♥️ (@Mrityunjoy_offl) March 19, 2023
फैन ने हरभजन सिंह को कहा जवाब देने के लिए
एक फैन ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को आफरीदी की इस हरकत का जवाब देने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, हरभजन सिंह, अगली बार जब एक पाकिस्तानी से मिलो तो कृपया पाकिस्तानी झंडे पर साइन करना. यह भारतीय तिरंगे का अपमान है और ये पाकिस्तानी इसे (आफरीदी को) इस तरह एक देश के राष्ट्रीय झंडे पर साइन करने के लिए दयालु हृदय वाला बता रहे हैं. यह शख्स जो भारतीय तिरंगे पर साइन करा रहा है, ये भारतीय नहीं हो सकता.
@harbhajan_singh please sign a Pakistani flag next time you meet a Pakistani..
— Kamp@RH@7 (@KampRH07) March 19, 2023
This is utter disrespect to Indian Flag and These Pakistanis calling him kind hearted for Signing a Nations flag like really and that guy who gave Indian Flag to sign upon it can't be Indian...😠
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहिद आफरीदी ने भारतीय तिरंगा पैर पर रखकर किया ये काम, लोग बोले 'हमारे झंडे का किया अपमान'