डीएनए हिंदी: दुनियाभर में क्रिकेट का यंग टेलेंट क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर रहा है. एक ऐसे ही बल्लेबाज हैं श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने. इस बल्लेबाज ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई है कि इसे रोकना नामुमकिन हो चला है. एक के बाद एक शतक ठोक क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचाने वाले इस बल्लेबाज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ दिया.
इस शतक के साथ ही करुणारत्ने 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे और सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
चौंका रहे ये रिकॉर्ड
2021 में टेस्ट में अपने नाम 756 रन के साथ करुणारत्ने इस साल टेस्ट प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह केवल इंग्लैंड के जो रूट के 1455 रन और भारत के रोहित शर्मा के 906 रनों से पीछे हैं.
हालांकि, गौर करने वाली बात है कि करुणारत्ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 का अपना छठा टेस्ट और 10वीं पारी खेल रहे हैं. रूट ने इससे दोगुने मैच और 13 पारियां खेली हैं. वहीं रोहित शर्मा ने शर्मा ने 11 टेस्ट और 21 पारियां खेली हैं.
औसत में निकले आगे
करुणारत्ने रनों के मामले में भले ही रूट और शर्मा से पीछे हैं लेकिन वह औसत में काफी आगे हैं. श्रीलंकाई स्टार का इस साल औसत 84 है, जो शीर्ष 25 टेस्ट रन बनाने वालों में सर्वश्रेष्ठ है.
इस साल 500 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले नौ खिलाड़ियों में रूट अगले सर्वश्रेष्ठ औसत 66.13 के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि इस साल सभी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजों में करुणारत्ने श्रेष्ठ औसत के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. करुणारत्ने ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को साल का चौथा टेस्ट शतक जमाया. यानी सिर्फ छह मैचों में उन्होंने चार शतक जड़ दिए.
इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट छह शतक के साथ टॉप पर हैं. हालांकि इंग्लिश कप्तान ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष की तुलना में दोगुने मैच खेले हैं. पाकिस्तान के फवाद आलम एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक बनाए हैं.
रोहित शर्मा और रूट की चुनौती
करुणारत्ने का ये धमाकेदार प्रदर्शन जो रूट और रोहित शर्मा के लिए सीधी चुनौती है. इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका ये प्रदर्शन भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.
जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक के साथ 2021 की शुरुआत करने के बाद, करुणारत्ने ने मार्च में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी पहली तीन पारियों में 12, 3 और 1 का स्कोर बनाया, इसके बाद वह 75 रन के साथ श्रृंखला के अंतिम मैच में फॉर्म में वापस आए. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में, उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 244 रन ठोके. दूसरे टेस्ट में 118 और 66 रन जड़कर उन्होंने सुर्खियों बटोर लीं. तब से अब तक वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
- Log in to post comments