डीएनए हिंदी: भारत को इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) शुरू होने से पहले ही तीन बड़े झटके लगे हैं. भारतीय बैडमिंटन की स्टार जोड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal), पारुपल्ली कश्यप और हाल ही में थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत के नायक रहे एचएस प्रणय ने मंगलवार से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.

ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल  (Saina Nehwal) ने वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कहकर नाम वापिस लिया है, जबकि हैमस्ट्रिंग चोट से उबरे कश्यप अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. कश्यप ने कहा ,‘चयन ट्रायल से पहले मुझे हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और 7 सप्ताह ठीक होने में लग गए. इसके बाद टखने में चोट लग गई. अब मैं ठीक हूं लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं.’ 

यह भी पढ़ें: Joe Root Magic: शतकीय पारी के साथ रूट ने दिखाया जादुई पल, फैंस पूछ रहे- 'सपना तो नहीं है...' 

अगले टूर्नामेंट्स में खेलेंगे प्रणय
उन्होंने कहा ,‘साइना ने इसलिए नाम वापिस लिया क्योंकि बहुत सारे टूर्नामेंट होने हैं. वह इसमें नहीं खेलकर अगले सप्ताह खेलेंगी. वहीं, प्रणय ने कहा ,‘मैं इंडोनेशिया में नहीं खेलूंगा.अगला टूर्नामेंट खेलूंगा. मैं फिट हूं और मुझे अगले टूर्नामेंट्स का इंतजार है.’ प्रणय ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है.

ये भी पढ़ें- Agni-4 Ballistic missile: भारत ने किया अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 400 KM दूरी तक वार करने में सक्षम

अब इन खिलाड़ियों पर होगा दामोमदार
विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता मिली है. वह अपने अभियान का आगाज डेनमार्क के हंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगघुस के खिलाफ करेंगे. टॉप रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी क्रिस्टियन के खिलाफ अपने रिकॉर्ड के सुधारना चाहेंगे. दोनों बीच दो मुकाबलों में सेन को हर बार निराशा मिली है. थॉमस कप के नायक किदांबी श्रीकांत की गैरमौजूदगी में मुख्य ड्रॉ में सेन के अलावा समीर वर्मा होंगे जिनका सामना क्वालीफायर से होगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा

PV सिंधू का क्रिस्टोफर्सन के साथ पहला मुकाबला
थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू की कोशिश इस बार और आगे बढ़ने की होगी. वह डेनमार्क की रेखा क्रिस्टोफर्सन के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को शुरुआती दौर में स्थानीय खिलाड़ी प्रमुद्या कुसुमावर्धन और येरेमिया एरिच योचे याकूब रामबिटन से भिड़ना होगा महिला युगल वर्ग में 2 भारतीय जोड़ियां हैं.

यह भी पढ़ें: Video-  India vs S.Africa T20 के वेन्यू से लेकर खिलाड़ियों तक की पूरी जानकारी

ब्राजील के खिलाड़ी से भिड़ेंगे पोनप्पा
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की 22वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के सामने ब्राजील की जैकलिन लीमा और सामिया लीमा की चुनौती होगी. सिमरन सिंघी और रितिका ठाकुर टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ली सो ही और शिन सेउंग चान की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Saina Nehwal Parupalli Kashyap HS Prannoy withdraw from Indonesia Open
Short Title
भारत को बड़ा झटका, साइना नेहवाल और कश्यप ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
saina nehwal
Caption

साइना नेहवाल 

Date updated
Date published
Home Title

Indonesia Open: भारत को बड़ा झटका, साइना नेहवाल और कश्यप ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया