डीएनए हिंदी: भारत का यंग टैलेंट दुनियाभर में अपना जलवा दिखाता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में भारत की यंग स्टार सादिया तारिक ने 22 से 28 फरवरी तक रूस की राजधानी में चल रही मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. सादिया ने मौजूदा चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रूस की अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने चैंपियनशिप में कुल तीन फाइट खेलीं और कजाकिस्तान, चेक गणराज्य और रूस के प्रतिद्वंदियों को हरा दिया. 

श्रीनगर की रहने वाली सादिया तारिक जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर इंडिया की टीम हिस्सा ले रही हैं. सादिया ने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था. प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में कुल मिलाकर वह तीसरे स्थान पर रहीं. 

इससे पहले दिन में पूर्व खेल मंत्री और एथेंस ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन राठौर ने सोशल मीडिया पर सादिया के स्वर्ण जीतने के प्रयास की सराहना की. 

15 वर्षीय सादिया तारिक मध्य कश्मीर के बेमिना श्रीनगर इलाके की रहने वाली हैं और वर्तमान में प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल, राजबाग श्रीनगर में 10 वीं कक्षा में पढ़ रही हैं. सादिया श्रीनगर के इंडिया टुडे के कैमरामैन तारिक लोन की बेटी हैं. 

सादिया की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई. उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

सादिया जम्मू-कश्मीर की एकमात्र वुशु खिलाड़ी हैं जिन्होंने 38 खिलाड़ियों के बीच चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इसमें पूरे भारत के 23 जूनियर और 15 वरिष्ठ वुशु खिलाड़ी शामिल रहे. भारत के राष्ट्रीय मुख्य कोच (वुशु) कुलदीप हांडू का कहना है कि चीन में दिसंबर 2022 में होने वाले युवा एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सादिया ने एनसीओई के लिए बर्थ अर्जित की है. 

कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, सादिया तारिक को शानदार प्रदर्शन और मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया! कश्मीर की सादिया तारिक दो बार की जूनियर नेशनल वुशु चैंपियन थीं!
 
 उन्होंने कहा, भारतीय खेल प्राधिकरण ने नेशनल सेंटर एक्सीलेंस में युवा एशियाई खेलों के सर्वश्रेष्ठ संभावित खिलाड़ियों को नामांकित करने के लिए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. 

Url Title
Sadia Tariq wins gold in Wushu Stars Championship, PM Modi congratulates
Short Title
Sadia Tariq ने वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sadia tariq
Caption

sadia tariq

Date updated
Date published
Home Title

Sadia Tariq ने वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड