डीएनए हिंदी: भारतीय टीम ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रनों से शिकस्त दी. टीम इंडिया की ओर से दूसरी ईनिंग में घातक गेंदबाजी जारी रही. गेंदबाजों  के कहर के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 10 मिनट भी नहीं टिक सके. मोहम्मद शमी ने मैक्रो जेनसन को 13 रन पर चलता कर दिया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को खाता भी नहीं खोलने दिया. दोनों बल्लेबाजों ने एक के बाद एक अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए. लंच के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को 10 मिनट में पवेलियन भेजकर मैच पर कब्जा जमा लिया.

अश्विन ने 68वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर दो विकेट चटका कर भारतीय टीम को शानदार जीत दिला दी. इसके साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में अब तक 3 टेस्ट ही जीते हैं. टीम इंडिया की ये चौथी जीत है.

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने इस मैच में जोरदार बढ़त हासिल की. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 19 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 17 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट निकाले. मोहम्मद सिराज ने 18 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 9 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Url Title
SA vs IND: 3 wickets fell in 2 overs, India beat South Africa by 113 runs
Short Title
जानिए कैसे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दी बड़े अंतर से मात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sa vs ind
Caption

sa vs ind

Date updated
Date published