डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Catain Rohit Sharma) का बल्ला भले ही पिछले कुछ समय से उनसे रूठा हुआ है, लेकिन उन्होंने दोबारा 'हिटमैन (HITMAN)' वाली फॉर्म पाने की राह तलाश ली है. रोहित शर्मा ने कुछ सीनियर प्लेयर्स की सलाह पर अपने बल्ले में बदलाव कराया है. ये बदलाव क्या है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि रोहित के एक करीबी सोर्स ने बताया है कि इस बदलाव के बाद वे दोबारा पहले जैसा 'कंफर्ट' और 'कॉन्फिडेंस' महसूस कर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए खुशखबरी वाली बात साबित हो सकती है.

पढ़ें- Rishabh Pant लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, फैंस बोले - कब तक मिलता रहेगा मौका?

खुद कारीगरों के साथ बैठकर कराए हैं बदलाव

रोहित शर्मा CEAT के लोगो वाला बल्ला इस्तेमाल करते हैं. CEAT कंपनी रोहित के लिए इस बल्ले का निर्माण क्रिकेट इक्विपमेंट्स के लिए मशहूर मेरठ शहर में कराती है. रोहित के करीबी सोर्स के मुताबिक, रोहित पहली बार खुद अपना बल्ला लेने के लिए हाल ही में मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बल्ला कारीगरों के साथ लंबा समय बिताया और बैट के वजन से लेकर ग्रिप तक में अलग-अलग तरह के बदलाव कराकर उसे परखने की कोशिश की. सोर्स का दावा है कि इस दौरान उन्हें अपनी पसंद का कॉम्बिनेशन मिल गया है और इससे वे पूरी तरह कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें- India vs New Zealand ODI: न्यूजीलैंड ने लिया बदला, टीम इंडिया को पहले वनडे में चटाई धूल

सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस फोटो में शेयर किया कॉन्फिडेंस

रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई में जमकर नेट प्रैक्टिस की है. माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपने नए बैट को ही नेट्स पर आजमाया है. प्रैक्टिस सेशन के बाद वे इससे बेहद संतुष्ट भी हैं. इसका इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सेशन की फोटोज शेयर करके भी किया है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, In My Zone. 

नए बैट से यह प्रैक्टिस सेशन रोहित के लिए कितना अहम था, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रोहित ने इससे पहले आखिरी बार नेट प्रैक्टिस की फोटो IPL 2022 के दौरान की थी. इसके बाद पिछले 34 हफ्ते के दौरान उन्होंने एक बार भी निजी नेट सेशन तो दूर टीम इंडिया की ट्रेनिंग प्रैक्टिस की भी फोटो को अपने सोशल मीडिया पर जगह नहीं दी थी.

पढ़ें- सूर्या की तरह खेला ये बल्लेबाज, लेट-लेटकर लगाए चारों तरफ शॉट

पिछले एक साल में ऐसे रहे हैं हिटमैन

25 नवंबर, 2021 से 25 नवंबर, 2022 के बीच यदि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को परखा जाए तो उनके कद के हिसाब से आंकड़े बेहद साधारण दिखाई देते हैं. Indian Premier League में 40 फिफ्टी लगा चुके रोहित IPL-15 की 14 पारियों में 19.14 के साधारण औसत से महज 268 रन बना पाए थे, जिसमें एक भी फिफ्टी नहीं थी. इसके चलते चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जल्द ही बाहर हो गई थी.

टीम इंडिया के लिए भी रोहित 2 टेस्ट मैच में 30 के औसत से 90 रन, 6 वनडे मैच में 34.20 के औसत से 171 रन और 29 टी20 मैच में 24.29 के साधारण औसत से 656 रन ही जोड़ पाए हैं. उन्होंने वनडे में 2 और टी20 में 3 फिफ्टी खाते में दर्ज की. उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया जहां टी20 वर्ल्ड कप- 2021 (T20 Cricket World Cup 2021) में जल्दी ही बाहर गई थी, वहीं इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप-2022 (T20 Cricket World Cup 2022) में खिताब से 2 कदम दूर रह गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rohit sharma team india captain searching for new bat to get in form
Short Title
अब जमकर बरसेगा Rohit Sharma का बल्ला, कप्तान ने निकाला फॉर्म में आने का तोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma
Caption

Rohit Sharma ने शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस में एक खास काम किया है.

Date updated
Date published
Home Title

DNA Exclusive: अब जमकर बरसेगा Rohit Sharma का बल्ला, कप्तान ने निकाला फॉर्म में आने का तोड़