डीएनए हिंदी: Rishabh Pant News- भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. एक्सीडेंट के बाद बैसाखियों पर चलने के लिए मजबूर स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जल्द वापसी के संकेत दे दिए हैं. पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 126 दिन बाद पहली बार बैसाखियों के सहारे के बिना चलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस में जबरदस्त जोश भर गया है. फैंस ने उनका जोरदार वेलकम किया है. 

वीडियो में दिखाया ऐसा अंदाज

ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को वीडियो शेयर किया, जिसमें वे किसी स्टेडियम के गलियारे में खड़े दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि ये दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का गलियारा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली आदि के फोटो लगे हुए हैं. पंत के साथ काली टीशर्ट और लोअर पहने एक और व्यक्ति खड़ा हुआ है. पंत अपनी बैसाखियों के सहारे चलते हैं और फिर अचानक बैसाखी को दूसरे व्यक्ति की तरफ फेंक देते हैं, जिससे वह व्यक्ति भी चौंक जाता है. इसके बाद पंत बिना बैसाखी के टहलने की खुशी मनाते हैं. इस वीडियो में पंत ने मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्म KGF की वो धुन इस्तेमाल की है, जो हीरो यानी रॉकी भाई की एंट्री पर प्ले होती है. इस वीडियो के कैप्शन में पंत ने लिखा है, Happy NO MORE CRUTCHES Day यानी अब और बैसाखी वाले दिन नहीं होने की खुशी. 

वीडियो को देखकर फैंस में मची खलबली

पंत के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस में खलबली मच गई है. वीडियो को शुक्रवार रात तक ही 2.92 लाख लोग देख चुके थे, जबकि ट्वीट को 6.25 लाख व्यूज मिले थे. इसे 44 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि इसे 4,000 से ज्यादा बार रिट्वीट के जरिये शेयर किया गया है. एक यूजर ने रॉकी भाई वाला ही डायलॉग लिखा, वो आ रहा है, देखो वो आ रहा है. ज्यादातर यूजर ने उन्हें वेलकम बैक विश किया है. बहुत सारे यूजर्स ने टीम इंडिया में उनकी कमी खलने की बात कही है.

मां से मिलने जाते समय हो गया था एक्सीडेंट, बाल-बाल बची थी जान

ऋषभ पंत का 30 दिसंबर की सुबह कार एक्सीडेंट हो गया था. उस समय वे अपनी मर्सिडीज कार में दिल्ली से उत्तराखंड के रूड़की जा रहे थे, जहां उनकी मां रहती हैं. रूड़की के पास NH-58 पर उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें बुरी तरह आग लग गई थी. वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकालकर जान बचाई थी. उनकी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. पंत के सिर, हाथ और पैरों में बेहद गंभीर चोट आई थीं, जिनके चलते उनकी सर्जरी हुई है. इस सर्जरी के बाद से वे रिकवरी मोड से गुजर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rishabh Pant viral video indian wicketkeeper team india return date watch his first walk health update
Short Title
ऋषभ पंत ने फेंकी बैसाखी, 126 दिन बाद बिना सहारे चले, Video देख फैंस ने यूं किया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishabh Pant Viral Video
Caption

Rishabh Pant Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया में कब हो रही ऋषभ पंत की वापसी, Video से मिले संकेत, फैंस ने किया यूं रिएक्ट