डीएनए हिंदी: ICCAwards2022- भारतीय महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह (Renuka Singh Cricketer) ने इतिहास रच दिया है. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को साल 2022 के लिए आईसीसी इमर्जिंग विमेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर (ICC Emerging Women's Cricketer of the Year) चुना गया है. पिछले साल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 विकेट चटकाने वालीं रेणुका ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैपसे और भारत की ही याशिका भाटिया को पछाड़कर हासिल की है. सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के रिटायर होने के बाद 26 साल की रेणुका सिंह भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ साबित हुई हैं. उनकी स्विंग के चर्चे इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब हुए हैं. खासतौर पर उनकी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता ने उन्हें बेहदह खतरनाक साबित किया है. अपने करीब डेढ़ साल लंबे छोटे से इंटरनेशनल करियर में ही रेणुका ने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं.
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रेणुका के बारे में आइए आपको 10 खास बातें बताते हैं.
1. ICC की टीमों में भी मिली है जगह
रेणुका को ICC Team Of The Year में भी जगह मिली है. उन्हें क्रिकेट की सर्वोच्च वैश्विक संस्था आईसीसी ने टी-20 और वनडे, दोनों टीमों में चुना गया है.
Impressing everybody with her magnificent displays of seam and swing bowling, the ICC Emerging Women's Cricketer of the Year had a great 2022 👌
— ICC (@ICC) January 25, 2023
2. हर 19वीं गेंद में ले रही हैं वनडे में विकेट
रेणुका सिंह ने अपना इंटरनेशनल करियर 7 अक्टूबर, 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच से शुरू किया था. इसके बाद 18 फरवरी, 2022 को उन्होंने वनडे करियर की शुरुआत की. उन्होंने अब तक 7 वनडे मैच में महज 14.88 के औसत से 18 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 19+ का रहा है यानी उन्होंने औसतन हर 19वीं गेंद पर विकेट चटकाया है. इसके उलट 25 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में रेणुका ने 25.08 के औसत और 23+ के स्ट्राइक रेट से 23 विकेट लिए हैं. इतने छोटे से करियर में ही रेणुका अब तक 5 बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं.
3. लगातार दो वनडे में 4-4 विकेट लेने वाली महज तीसरी क्रिकेटर
छोटे से करियर में ही रिकॉर्ड्स रेणुका ने अपने नाम करने शुरू कर दिए हैं. वह दुनिया की महज तीसरी गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जुलाई, 2022 को 18 रन देकर 4 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था. यह कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में ग्रुप-ए का पहला मैच था, जिसे टीम इंडिया हार गई थीं, लेकिन रेणुका ने हारने वाली टीम की तरफ से बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस की लिस्ट में छठा नंबर हासिल कर लिया था.
4. तीन साल की उम्र में रेणुका ने खो दिए थे पिता
रेणुका हिमाचल प्रदेश के रोहडू के गांव परसा की रहने वाली हैं. उनका परिवार (Renuka Singh Family) आसपास के इलाके में क्रिकेट लवर के तौर पर जाना जाता है. रेणुका के पिता केहर सिंह क्रिकेट के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम ही विनोद कांबली के नाम पर रख दिया था. हालांकि रेणुका जब महज 3 साल की थीं, तो उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन वे अपने पिता के क्रिकेट प्रेम के किस्से सुन-सुनकर बड़ी हुई हैं.
Hear Renuka Singh’s message after receiving the ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ award 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Watch 🎥https://t.co/1mifdBllrb https://t.co/vOktjrSBEb
5. चाचा ने पहचानी प्रतिभा, दिलाया क्रिकेट में मुकाम
रेणुका के क्रिकेट में मुकाम हासिल करने के लिए उनके चाचा भूपिंदर सिंह ठाकुर का बड़ा योगदान है. दरअसल जब रेणुका बचपन में टेनिस गेंद से ही बेहतरीन गेंदबाजी करने लगी थीं और बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना मुश्किल होने लगा था तो भूपिंदर ने ही पूरे परिवार को उनकी क्रिकेट की बेहतरी के लिए राजी किया था. भूपिंदर ने रेणुका को धर्मशाला स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला क्रिकेट एकेडमी में भेजा था.
6. क्रिकेट के लिए 13 साल की उम्र में छोड़ दिया घर
रेणुका के पिता का सपना था कि उनके परिवार से कोई देश के लिए क्रिकेट खेले. इस सपने को पूरा करने के लिए रेणुका महज 13 साल की उम्र में रोहड़ू छोड़कर धर्मशाला जाने और प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग लेने के लिए राजी हुई थीं. रेणुका सिंह 26 साल की हैं और उनकी लंबाई 5 फुट 4 इंच है, जबकि उनका वजन 50 किलोग्राम है. वे फिलहाल रेलवे में जॉब करती हैं.
7. दक्षिण अफ्रीकी तूफान डेल स्टेन की बॉलिंग देखकर ली टिप्स
रेणुका दक्षिण अफ्रीका का तूफान कहलाने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन की बहुत बड़ी फैन हैं. वे स्टेन का कोई मैच देखने का मौका नहीं छोड़ती थीं. उन्होंने स्टेन की गेंदबाजी के वीडियो देख देखकर 'एकलव्य' की तरह टिप्स ली हैं. इसलिए उनकी गेंदों में भी स्टेन की तरह तेजी और स्विंग, दोनों देखने को मिलती हैं.
8. साल 2019-20 के घरेलू सीजन ने बदली किस्मत
रेणुका ने साल 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का श्रेय हासिल किया था. रेणुका ने 23 विकेट लिए थे. इसके बाद ही उनका टीम इंडिया में आने का रास्ता साफ हो गया था. साल 2020-21 के सीजन में भी जब उन्होंने महज 5 मैच में 9 विकेट लिए तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई.
9. कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
कॉमनवेल्थ गेम्स- 2022 (Commonwealth Games 2022) में रेणुका सिंह भारतीय गेंदबाजी का आधार साबित हुई थीं. उन्होंने टीम के फाइनल तक पहुंचने में बेहतरीन योगदान दिया था. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया, लेकिन रेणुका ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे. फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था, लेकिन रेणुका ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. रेणुका ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच में 9.45 के औसत और 5.47 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए थे और सभी गेंदबाजों में पहले नंबर पर रही थीं. उनके बाद दूसरे नंबर पर रहीं ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) ने 8 ही विकेट लिए थे.
"The dream Commonwealth Games start for her and for India!"
— Commonwealth Sport (@thecgf) July 29, 2022
The first ever #CommonwealthGames Cricket T20 match did not disappoint with magic like this from @WeAreTeamIndia. 🏏#B2022 | @ICC pic.twitter.com/fxohWeAWrq
10. वनडे में 8 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए
रेणुका ने वनडे क्रिकेट में अपने 18 में से 8 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं. यह कारनामा उन्होंने महज दो मैच में किया है. उन्होंने पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दो मैच में 8 विकेट लिए थे और लगातार दो मैच में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की तीसरी गेंदबाज बनी थीं. इसके अलावा 7 विकेट उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच में लिए थे. अपने आखिरी 5 वनडे मैच में रेणुका 15 विकेट चटका चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रिकेट के लिए 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, रेणुका सिंह के बारे में जानें खास बातें