डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. टॉप रैंकिंग पर शामिल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) प्लेऑफ (Playoffs) से पहले जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को फाइन 4 में एंट्री के लिए बड़े स्कोर की जरूर है. 

गुरुवार को दोनों टीमों के बीच IPL 2022 का आखिरी लीग मुकाबला काफी रोमांचक रहेगा. आईपीएल में पहली बार शामिल होने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक के साथ टॉप पर अपनी पोजिशन सिक्योर की है.

दूसरी तरफ आरसीबी ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में हार मिली है. 13 मैचों में 14 अंक लेकर यह टीम पांचवें स्थान पर है. आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है. गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जायेंगे लेकिन नेट रनरेट की वजह से उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी.

IPL 2022 LSG Vs RR: लखनऊ की लगातार दूसरी हार, रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग

हर मैच में जीत है जरूरी!

दिल्ली कैपिटल्स अभी चौथे स्थान पर है और आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर वह भी 16 अंक पर आ सकती है. उसका रनरेट भी आरसीबी से बेहतर प्लस 0.255 है. लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने रफ्तार हासिल की लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 54 रन से हार गई.

खराब फॉर्म से अब तक जूझ रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा जिन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए. अब उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का एक और मौका है. कप्तान फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक भी बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे क्योंकि वह बीते कुछ दिनों से कोई कमाल नहीं कर सके हैं.

IPL 2022 Riyan Parag ने कैच लपकने के बाद दिखाए तेवर, दिग्गज खिलाड़ियों ने लगाई क्लास Video

ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके हैं. गेंदबाजी में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में जब पंजाब के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों की धुनाई की थी, तब इन दोनों ने ही अच्छे स्पैल डालकर क्रमश: चार और दो विकेट लिए थे. 

किस पोजिशन पर टिकी है गुजरात टाइटंस?

RCB की चिंता जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज का खराब फॉर्म भी है जो पंजाब के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए हैं. दूसरी ओर गुजरात के लिये यह सपने जैसा रहा. आईपीएल में एंट्री लेते ही टीम ने धमाकेदार आगाज किया है. वह इस मैच में हार भी जाती है तो शीर्ष पर रहेगी यानी उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.

IPL 2022 KKR को लगा एक और झटका, पैट कमिंस के बाद एक और अनुभवी खिलाड़ी हुआ बाहर

गुजरात के बल्लेबाजों में रिधिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर , कप्तान हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया ने अच्छी पारियां खेली है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, यश दयाल , लॉकी फर्ग्युसन और अलजारी जोसेफ प्रभावी रहे हैं. स्पिन की कमान अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी संभाली है.

क्या है टीम 11?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कैप्टन), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल. 

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कैप्टन), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RCB vs Gujarat Titans IPL 2022 Gujarat Titans look continue winning run play-off race
Short Title
क्या जारी रहेगा Gujarat Titans की जीत का सिलसिला?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top पर लगातार बनी हुई है गुजरात टाइटंस. (फोटो क्रेडिट- Twitter/gujarat_titans)
Caption

Top पर लगातार बनी हुई है गुजरात टाइटंस. (फोटो क्रेडिट- Twitter/gujarat_titans)

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: प्लेऑफ के लिए खेलेगी RCB, क्या जारी रहेगा गुजरात की जीत का सिलसिला?