डीएनए हिंदी: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trphy) में शानदार बल्लेबाजी का नजारा सामने आया है. झारखंड के बल्लेबाजों ने सोमवार को ईडन गार्डन्स में ऐसी तूफानी पारियां खेलीं कि दुनिया दंग रह गई. झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ (jharkhand vs nagaland) 203.4 ओवर में 880 रन ठोक डाले. टूर्नामेंट के इतिहास में इस बड़े स्कोर के साथ झारखंड सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी टीम बन गई है. रणजी ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में ये रन बटोरे.
ICYMI: 2⃣6⃣6⃣ off 2⃣6⃣9⃣ with 3⃣7⃣ fours & 2⃣ sixes 👏👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2022
Jharkhand's Kumar Kushagra set the stage on fire 🔥 🔥 & scored a mighty double hundred. 💪 💪 #RanjiTrophy | #PQF | #JHAvNAG | @Paytm
Watch that superb knock 🎥 🔽https://t.co/vHILpI845T pic.twitter.com/y1nRijViiI
कुमार कुशाग्र ने ठोका दोहरा शतक
खास बात यह है कि झारखंड की ओर से एक दोहरा शतक, दो शतक और तीन अर्धशतक आए. झारखंड के विकेटकीपर कुमार कुशाग्र ने दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 244 रन की शानदार पारी खेली. विराट सिंह ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 107 रन बनाए. वहीं शाहबाज नदीम ने 177 रन की शानदार पारी खेली. अनुकुल रॉय, राहुल शुक्ला और कुमार सूरज ने अर्धशतक जमाया. तीसरे दिन नागालैंड ने 130 रन बनाए. नागालैंड ने चार विकेट खो दिए.
Ranji Trophy: Prithvi Shaw की कप्तानी में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे
हैदराबाद ने बनाए थे 944 रन
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम दर्ज है. हैदराबाद रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 944 रन का स्कोर बना चुकी है. उन्होंने 1993-94 में आंध्र के खिलाफ 944/6 का स्कोर बनाया था. वहीं तमिलनाडु ने 1988-89 में गोवा के खिलाफ 912 रन बनाए थे. मध्य प्रदेश ने 1945-46 के रणजी ट्रॉफी सीजन में भी कर्नाटक के खिलाफ 912 रन बनाए थे.
क्या Rishabh Pant ने गलतियों से ले लिया सबक? जानिए प्लेयर ऑफ द सीरीज ने क्या कहा
IND VS SL: भारत ने 3 दिन में कैसे कर दिया श्रीलंका का खेल खत्म? 5 पॉइंट्स में जानिए
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद Ashwin का नया कीर्तिमान, इस खिलाड़ी से आगे निकले
- Log in to post comments
रणजी ट्रॉफी: झारखंड के बल्लेबाजों ने नागालैंड के खिलाफ ठोके 880 रन