डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य पूर्व लेग स्पिनर प्रवीण तांबे इन दिनों चर्चा में हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' ओटीटी पर रिलीज की गई है. श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका निभाई है. 

तांबे आईपीएल के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं. दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेलने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदकर चौंका दिया था. महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 60 लाख सेलेरी ली. उनकी सबसे बड़ी आईपीएल डील 2016 में गुजरात लायंस द्वारा 20 लाख रुपये की थी. 

2014 में शानदार प्रदर्शन 
हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उस उम्र में की जब अधिकांश क्रिकेटर रिटायर हो गए. प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) ने सफलता के साथ आईपीएल में कई सीजन खेले. उन्होंने अपनी उम्र को चुनौती दी और अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. 

2013 में अपने डेब्यू आईपीएल सीज़न के दौरान केवल तीन मैच खेलने के बाद तांबे ने आरआर के लिए अगले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक सहित 13 पारियों में 15 विकेट लिए. उनका औसत 23.73 और इकोनॉमी 7.26 की रही. 

आईपीएल मैदान पर 2016 आखिरी सीजन
तीन सीजन के लिए आरआर के साथ खेलने के बाद तांबे को 2016 में गुजरात लायंस (जीएल) की ओर से 20 लाख रुपये देकर टीम में शामिल कर लिया गया. उन्होंने 7 पारियों में 2/12 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ 5 विकेट लिए. लेग स्पिनर का मैदान पर 2016 सीजन आखिरी था. 

अगले साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) द्वारा उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदने के बाद तांबे को खेलने का मौका नहीं दिया. तांबे अपने आईपीएल करियर में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस टीमों का हिस्सा रहे. उन्होंने लीग में कुल 33 मैच खेले, जिसमें 7.75 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 20 रन पर 4 विकेट थी. 

मिले दो  मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 
उन्होंने आईपीएल 2014 में दो मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते. उनमें से एक केकेआर के खिलाफ उनकी हैट्रिक के लिए था, जबकि दूसरा शेख जायद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार विकेट लेने के लिए दिया गया. 

2018 में अबू धाबी टी 10 लीग में खेलने के बाद प्रवीण तांबे को पूरी तरह से आईपीएल खेलने से रोक दिया गया. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा किसी और लीग में हिस्सा नहीं ले सकता था. 

2020 सीपीएल आखिरी 
2020 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में तांबे अंतिम बार टी 20 लीग में नजर आए. 6 सितंबर 2020 को खेले गए मैच में उन्होंने 4 ओवर फेंके और महज 9 रन देकर एक विकेट चटकाया. 2020 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तांबे केकेआर प्रबंधन के अनुरोध पर नियमों में कुछ बदलाव के चलते फ्रैंचाइजी के सपोर्टिंग स्टाफ में 20 लाख में रुपये में साइन कर लिए गए. 

तांबे ने अपने 33 आईपीएल मैचों में से 26 राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. उन्होंने 2016 सीजन के दौरान सात मैचों में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया जबकि 2017 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके. 

Pravin Tambe के रिकॉर्ड 
फर्स्ट क्लास: 2 मैच 4 ईनिंग 2 विकेट 
डेब्यू 14 दिसंबर 2013 रणजी ट्रॉफी 

लिस्ट ए: 6 मैच 6 ईनिंग 5 विकेट 
डेब्यू 25 फरवरी 2017 विजय हजारे ट्रॉफी 

टी 20: 64 मैच, 64 ईनिंग 70 विकेट 
7 मई 2013 आईपीएल 
 

Url Title
pravin tambe team ipl salary stats records
Short Title
जानिए कितनी है लेग स्पिनर Pravin Tambe की सेलेरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pravin tambe ipl stats salary records
Caption

प्रवीण तांबे ने आईपीएल 2014 में शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को हैरान कर दिया था.

Date updated
Date published
Home Title

जानिए कितनी है लेग स्पिनर Pravin Tambe की सेलेरी