पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो वायरल हुआ है.  वायरल वीडियो में अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ़ IPL 2025 के मुक़ाबले के दौरान नाराज़ होते दिखे. दरअसल मैच के दौरान PBKS के ग्लेन मैक्सवेल को लगा कि उन्होंने ट्रैविस हेड को विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया है. अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने पर, उन्होंने तुरंत DRS रिव्यू के लिए इशारा किया.

हालांकि, कुछ ही पलों बाद, श्रेयस अय्यर को अपने एक साथी पर गुस्सा करते हुए देखा गया. अय्यर ने खुद की ओर इशारा किया, जबकि उनके साथी रिव्यू के लिए होड़ कर रहे थे. आखिरकार, अय्यर ने मैक्सवेल के आग्रह पर DRS रिव्यू लेने का फ़ैसला किया.

जैसा कि पता चला, ट्रैविस हेड पूरे घटनाक्रम के बाद भी नॉट आउट रहे. अय्यर को यह कहते सुना गया कि, 'पहले मुझसे पूछो.'

इससे पहले पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 27वें मैच में श्रेयस अय्यर (82) के धमाकेदार अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद पर जोरदार हमला बोला. स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रन बनाए और 20 ओवर में 245/6 का स्कोर बनाया.

पंजाब किंग्स ने इस पारी में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन अय्यर की आक्रामक बल्लेबाजी ने पंजाब किंग्स को विशाल स्कोर बनाने के लिए बेहतरीन मौका दिया.

स्टोइनिस ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपने आगमन की घोषणा एक सनसनीखेज अंत के साथ की, उन्होंने लगातार चार छक्के लगाकर पंजाब किंग्स की पारी को शानदार अंदाज में समाप्त किया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, जिन्होंने इस सीजन में अब तक बल्ले से प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष किया था, ने अंतिम ओवर में जोश भर दिया, जिससे पीबीकेएस ने 245 रन का शानदार स्कोर बनाया.

भले ही अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स ने ये मुकाबला जीत लिया हो. लेकिन जैसी परफॉरमेंस दोनों टीमों की थी इस बात में कोई शक नहीं है कि मैच में दर्शकों को एंटरटेनमेंट और रोमांच का डबल डोज मिला.

Url Title
Pehle merese pucho na PBKS captain Shreyas Iyer Left Fuming At Punjab Kings Teammate Over DRS Call In Game video viral
Short Title
IPL 2025: SRH के खिलाफ हुए मैच में अंपायर पर भड़के Shreyas Iyer, वीडियो हुआ Viral
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मैदान पर गुस्सा करते हुए पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: SRH के खिलाफ हुए मैच में अंपायर पर भड़के Shreyas Iyer, वीडियो हुआ Viral 

Word Count
340
Author Type
Author